बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधेपुरा में फाइनेंस कंपनी के कर्मी से हथियार के बल पर 16 लाख की लूट - ईटीवी बिहार न्यूज

मधेपुरा में पिस्टल की नोंक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. लूटेरों ने पहले फाइनेंसकर्मी की बाइक में ठोकर मारी. फिर घटना को अंजाम दिया. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर मामले की तफ्तीश कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

Loot In Madhepura
Loot In Madhepura

By

Published : Jul 11, 2022, 4:23 PM IST

मधेपुरा :बिहार के मधेपुरा में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया (Loot In Madhepura) गया है. जिला मुख्यालय के एसबीआई रोड में दिन दहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने एक निजी फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट से लूट की है. अपराधियों ने करीब 16 लाख रुपए से भरा बैग हथियार के बल पर लूट की. इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. सदर थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें - मधेपुरा न्यूज: गन प्वाइंट पर पेट्रोल पंप पर लूट, CCTV में कैद हुई घटना, देखिए वीडियो

मधेपुरा में पिस्टल की नोंक पर लूट :घटना के संबंध में बताया जाता है कि, फाइनांसकर्मी विभिन्न जगहों से पैसा कलेक्सन करके स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मधेपुरा मेन ब्रांच जा रहा था. इसी क्रम में बैंक वाली सड़क में होटल राज के समीप पीछे से आए बाइक सवार दो अपराधियों ने उसे धक्का मार कर गिरा दिया. पिस्टल की नोंक पर पैसे से भरा बैग लेकर फरार हो गये.

''मैं चोला फाइनांस, महिंद्रा फाइनांस और अमेजन से कलेक्शन लेकर बैंक में जमा करने जा रहा था. तभी पीछे से आकर बाइकवाले ने मुझे गिरा दिया. जब मैं गिरा तो लुटेरों ने मेरे ऊपर पिस्टल तान दी, जिससे मैं घबरा गया. मुझे तो पता ही नहीं चल रहा था कि क्या हो रहा है.''- चंदन कुमार मिश्रा, पीड़ित कलेक्शन एजेंट

पीड़ित कलेक्शन एजेंट चंदन कुमार मिश्रा रेडिएंट फाइनेंशियल सर्विस कंपनी में काम करता है, जो विभिन्न कंपनियों को बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराती है. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस विभिन्न जगहों के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में लग गयी है. एसपी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस अपराधियों के पहचान में जुटी हुई है. जल्द ही पहचान कर मामले का उद्भेदन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details