बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पप्पू यादव के फैन हुए JDU नेता, कहा- बाढ़ पीड़ितों के लिए उन्होंने बेहतरीन काम किया - Patna Rain

जदयू प्रवक्ता निखिल मंडल के मुताबिक जाप संरक्षक पप्पू यादव ने बाढ़ के समय सराहनीय कार्य किए हैं इसके लिए धन्यवाद के पात्र हैं. इसके साथ-साथ सरकार के अधिकारी भी जी जान से कार्य किया. दूसरी तरफ विपक्ष प्राकृतिक आपदा को राजनीतिक आपदा बनाना चाहता है.

जदयू प्रदेश प्रवक्ता निखिल मंडल

By

Published : Oct 8, 2019, 2:48 PM IST

मधेपुराः भारी बारिश के बाद से पटना में जलजमाव की स्थिति हो गई थी. जलजमाव में जाप संरक्षक पप्पू यादव पटनावासियों के घर-घर जाकर राहत सामग्री पहुंचाते नजर आए. जहां पूरे बिहार की जनता उनके कार्यों की सराहना करती नजर आई, वहीं अब सत्तापक्ष के नेता उनके काम से काफी प्रभावित हुए हैं. जदयू प्रदेश प्रवक्ता निखिल मंडल पप्पू यादव के काम के फैन हो गए हैं. ईटीवी भारत के साथ बातचीत में उन्होंने पप्पू यादव के कार्यों की सराहना की है.

जलजमाव में राहत सामग्री बांटने जाते पप्पू यादव

निखिल मंडल ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जाप संरक्षक यादव ने सराहनीय कार्य किया है, इसके लिए वे धन्यवाद के पात्र हैं. मधेपुरा में निखिल मंडल ने ईटीवी भारत के सामने स्वीकार किया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बेहतर कार्य किया. हालांकि, उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बिहार सरकार के अधिकारी भी रात दिन कार्य कर रहे हैं. ऐसा नहीं है कि सिर्फ पप्पू यादव ने ही कार्य किया है.

पप्पू यादव पर प्रतिक्रिया देते जदयू प्रवक्ता निखिल मंडल

'विपक्ष राजनीतिक आपदा बनाना चाहता था'
जदयू प्रवक्ता ने कहा कि जब कोई आपदा आती है तो उस समय राजनीति से ऊपर उठकर पीड़ितों को मदद करना हर किसी का फर्ज बनता है. विपक्षी नेताओं पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पटना की प्राकृतिक आपदा को कुछ दल के नेता राजनीतिक आपदा बनाना चाहते थे. जदयू प्रवक्ता के मुताबिक प्रभावित क्षेत्रों का पानी तेजी से घट रहा है. लोगों की जिंदगी फिर से पटरी पर लौट रही है. जदयू प्रवक्ता ने आश्वस्त करते हुए कहा कि सीएम हर समस्या पर नजर बनाए हुए हैं. बाढ़ पीड़ितों को हर प्रकार की सहायता देने के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details