मधेपुरा: जिले के बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र के नव निर्वाचित जेडीयू विधायक निरंजन मेहता के पुत्र और भतीजे द्वारा दबंगई और मारपीट का मामला सामने आया है. जेडीयू विधायक के पुत्र और उसके भतीजे ने दूसरे दल के उम्मीदवार को वोट देने वाले लोगों के साथ मारपीट की है.
मधेपुरा: JDU विधायक के पुत्र और भतीजे ने दूसरे दल के उम्मीदवार को वोट देने वाले लोगों के साथ की मारपीट - मधेपुरा
ग्रामीणों के अनुसार बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र के नव निर्वाचित जेडीयू विधायक निरंजन मेहता के पुत्र राजीव कुमार और भतीजा अजय कुमार समर्थकों के साथ अपने गांव मधुबन में ही शराब के नशे कुछ लोगों के घर में घुस कर मारपीट करने लगे.
जानकारी के अनुसार जेडीयू को वोट नहीं देने वाले लोगों के घर में गुरुवार की रात घुसकर मारपीट की गई है. ग्रामीणों के अनुसार बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र के नव निर्वाचित जेडीयू विधायक निरंजन मेहता के पुत्र राजीव कुमार और भतीजा अजय कुमार समर्थकों के साथ अपने गांव मधुबन में ही शराब के नशे कुछ लोगों के घर में घुस कर मारपीट करने लगे. जिन लोगों ने जेडीयू को वोट नहीं दिया था, उनके साथ घर में घुसकर बेरहमी से मार पीट किया.
लोजपा उम्मीदवार को वोट देने को लेकर की मारपीट
मारपीट की सूचना बिहारीगंज थाने को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस दल बल के साथ जैसे ही घटनास्थल पर पहुंची विधायक के पुत्र और उनके समर्थक भाग खड़े हुए. पीड़ित ग्रामीणों ने बताया कि उनलोगों ने लोजपा उम्मीदवार को वोट दिया था. इसलिए विधायक का पुत्र हमारे घर में घुसकर मारपीट और गाली गलौज करने लगा. हालांकि इस दौरान राजीव कुमार और अजय कुमार को भी काफी मार लग गई. वहीं पुलिस मामले कि जांच में जुट गई है.