बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधेपुराः JDU प्रखंड अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या - bihar news

मधेपुरा में अपराधियों ने बीती रात गम्हरिया प्रखंड के जेडीयू अध्यक्ष अशोक यादव की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं घटना के बाद अपराधी फरार हो गए.

dead
dead

By

Published : Aug 12, 2020, 10:22 AM IST

मधेपुराःजिले में एक बार फिर अपराधी बेलगाम हो गए हैं. जिसके कारण लोग भय के साये में जीने को मजबूर हैं. बीती देर शाम 8 बजे जिले के गम्हरिया प्रखंड के जेडीयू अध्यक्ष अशोक यादव की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.

जेडीयू अध्यक्ष की हत्या
जानकारी के मुताबिक देर शाम 8 बजे गम्हरिया प्रखंड के जेडीयू अध्यक्ष अपने गांव जोगबनी स्थित चौक पर पान की दुकान पर पान खा रहे थे. इसी दौरान 2 अज्ञात बाइक सवार अपराधी आए और उन्हें गोली मारकर फरार हो गए.

जांच में जुटी पुलिस
वहीं स्थानीय लोगों ने आनन फानन में उन्हें इलाज के लिए सुपौल सदर अस्पताल ले गए. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से मृतक जेडीयू अध्यक्ष के घर पर कोहराम मचा हुआ है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एसडीपीओ और पुलिस पहुंचे और मामले की छानबीन कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details