बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधेपुरा: मंत्री नरेंद्र नारायण यादव ने किया आलमनगर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन - मधेपुरा

जिले के आलमनगर 70 विधानसभा सीट से सोमवार को बिहार सरकार के विधि और सिंचाई मंत्री नरेंद्र नारायण यादव ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया.

Madhepura
मधेपुरा

By

Published : Oct 19, 2020, 10:43 PM IST

मधेपुरा: जिले के आलमनगर 70 विधानसभा सीट से सोमवार को बिहार सरकार के विधि और सिंचाई मंत्री नरेंद्र नारायण यादव ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. नरेंद्र नारायण यादव पिछले 25 साल से लगातार चुनाव जीतते आ रहे हैं. इसलिए उन्हें विश्वास है कि इस बार भी जनता नैया पार जरूर लगाएगी.

नामांकन के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री नरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि विकास के नाम पर जनता के बीच वोट का आशीर्वाद मांगने जाएंगे. बता दें कि आलमनगर विधानसभा क्षेत्र के सर्वाधिक पंचायतों में प्रत्येक वर्ष बाढ़ आता है. जिसके कारण काफी क्षति और परेशानियों का सामना लोगों को करना पड़ता है. इस बाबत मंत्री नरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि ऊपर वाले मालिक और नीचे बाले मतदाता मालिक चुनाव इस बार जीताते है तो बाढ़ से बचाव के लिए स्थाई निदान कराने का प्रयास करेंगे.

जनता पर है पूरा भरोसा
उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष बाढ़ आने से काफी क्षति होती है. बाढ़ से जान माल की क्षति और आवागमन के साधन सड़क मार्ग बर्बाद हो जाता है. उन्होंने कहा कि ईमानदारी से जनता की सेवा करता हूं इसलिए 25 साल से लगातार जनता जिताते आ रही है. इस बार भी मुझे विश्वास है कि जनता भारी मतों से चुनाव जरूर जिताएगी. उन्होंने कहा कि वो काम करने में विश्वास रखते हैं. एक सवाल के जबाब में मंत्री नरेंद्र नारायण यादव ने लोजपा का नाम लिए बगैर कहा कि हमारे एनडीए गठबंधन के शीर्ष नेता इस पर नजर रखे हुए हैं. लोजपा वोट कटवा साबित हो कर रह जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details