मधेपुरा: जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीती रात एक महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई. घटना के पीछे उसके पति का ही हाथ बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक बेरहम पति ने कुदाल से पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. पत्नी के अवैध संबंध के कारण पति ने इस वारदात को अंजाम दिया.
मधेपुरा: अवैध संबंध के कारण पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट - महिला की गला रेतकर हत्या
मामला जिले के चौसा थाना क्षेत्र के फुलौत पुलिस ओपी के फुलौत वेस्ट पंचायत का है. यहां राखी देवी नाम की महिला की उसके ही पति ने कुदाल से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी.
क्या है मामला?
मामला जिले के चौसा थाना क्षेत्र के फुलौत पुलिस ओपी के फुलौत वेस्ट पंचायत का है. यहां राखी देवी नामक महिला की उसके ही पति ने गला काटकर निर्मम हत्या कर दी. पहले मृतक के पति ने अपने ही भतीजे पर हत्या का आरोप लगाया. जबकि पुलिस जांच के बाद पति अनिल सिंह ही दोषी पाया गया.
पुलिस ने दी जानकारी
फुलौत ओपी के एसएचओ सुमंत कुमार सिंह ने बताया कि घटनास्थल पर जांच के दौरान अनिल सिंह की पत्नी का शव लहुलहान अवस्था में पड़ा था. वहां मौजूद परिजनों ने कहा कि भतीजे ने हत्या की है. लेकिन, गहन जांच और पूछताछ के बाद पति का ही नाम सामने आया. जिसे गिरफ्तार किया जा चुका है.