मधेपुरा: जिले में होमगार्ड जवान की तबीयत खराब होने से मौत हो गई. इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल की परीक्षा में जवान की डयूटी कर रहा था. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
मधेपुरा: ड्यूटी के दौरान तबीयत बिगड़ने से होमगार्ड जवान की मौत - homeguard
रासबिहारी हाई स्कूल में इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा में तैनात होमगार्ड जवान की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई.
मामला जिले के रासबिहारी हाई स्कूल का है. यहां इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा का केंद्र बनाया गया है. बताया जा रहा है कि यहां राजकिशोर यादव की ड्यूटी लगी थी. 3 मई को पेट दर्द की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान जवान की मौत हो गई.
पोस्टमॉर्टम से होगा स्पष्ट
होमगार्ड संघ के प्रदेश संगठन प्रभारी सत्तो मंडल ने बताया कि शुक्रवार शाम को ड्यूटी के दौरान ही उसकी तबीयत खराब हुई थी और इलाज के दौरान मौत हो गई. पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत की वजह का पता चल पाएगा.