मधेपुरा: शराब बंदी के बीच नशे की हालत में हंगामा करने पर सरकारी कर्मचारी को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा. चुनावों के मध्यनजर पहली बार किसी सरकारी कर्मचारी पर इस तरह की कोई कार्रवाई की गई है.
शराब पीकर हंगामा करने पर सरकारी नौकरी से हाथ धो बैठा कर्मचारी - डीएम
मंटू कुमार शराब के नशे में सार्वजनिक जगह पर लोगों को अपशब्द कहते हुए हंगामा कर रहा था. इसके बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर उन्हें शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया.
डीएम नवदीप शुक्ला
मधेपुरा के डीएम नवदीप शुक्ला के मुताबिक श्रीनगर थाना के चौकीदार मंटू कुमार शराब के नशे में सार्वजनिक जगह पर लोगों को अपशब्द कहते हुए हंगामा कर रहा था. इसके बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर उन्हें शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया.
चौकीदार की जांच के बाद उसे बिहार मद्य निषेध अधिनियम 2016 के तहत श्रीनगर थाना में एफआईआर दर्ज की गई. मामले की गहन जांच के बाद पुलिस अधीक्षक मधेपुरा के प्रतिवेदन के आधार पर आरोपी चौकीदार को सरकारी सेवा से भी बर्खास्त कर दिया गया.