मधेपुरा: बिहार के मधेपुरा में सूई लगाते ही बच्चे की मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बच्ची को साधारण सर्दी जुकाम था. जिस कारण परिजन पुरानी बाजार स्थित बिहार मेडिकल दवा दुकान पर दवाई लेने के लिए गए थे. वहीं पर बच्ची को सूई दी गई. जिसके तुरंत बाद बच्ची की मौत हो गई. बच्ची की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया.
ये भी पढ़ें-बिहार में चौकीदार की गोली मारकर हत्या, अपराधी को पकड़ने के दौरान मारी गयी गोली
सूई लगाते ही बच्ची की मौत:घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मधेपुरा नगर परिषद के फरीदाबाद मोहल्ला निवासी मो. जसीम की तीन वर्षीया पुत्री रुख़्शाना खातून की तबियत खराब थी. आनन फानन में उसे इलाज के लिए पुरानी बाजार स्थित बिहार मेडिकल दवा दुकान पर ले गए थे. जहाँ दुकानदार द्वारा सुई लगाते ही बच्ची की तुरंत मौत हो गई. इसके बाद परिजन एवं स्थानीय लोगों ने मेडिकल दुकान के सामने ही मुख्य सड़क को बच्ची के शव के साथ जाम कर दिया और आगजनी के साथ साथ जमकर घंटो बवाल काटा।.