बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधेपुरा: सिंहेश्वर मेला ग्राउंड में लगी आग, 12 से अधिक दुकानें जलकर राख - सिंहेश्वर मेला ग्राउंड में लगी आग

सिंहेश्वर बाजार के मेला ग्राउंड में अचानक भीषण आग लग गई है. इस आग में लगभग 12 से अधिक दुकानें जलकर राख हो गई है. हालांकि अभी तक आग लगने का कारण शॉर्ट-सर्किट ही बताया जा रहा है.

मेला ग्राउंड में लगी आग
मेला ग्राउंड में लगी आग

By

Published : Jan 23, 2021, 11:22 AM IST

मधेपुरा: जिले के सिंहेश्वर प्रखंड मुख्यालय स्थित मेला ग्राउंड की दुकानों में भीषण आग लग गई. इस अगलगी की घटना में 12 से अधिक दुकानें हुई जलकर राख हो गई है. वहीं 25 से 40 लाख रुपये से अधिक की क्षति होने की संभावना जताई गई है.

मेला ग्राउंड में लगी आग
बीती रात 1 बजे के करीब सिंहेश्वर बाजार के मेला ग्राउंड स्थित बड़े और छोटे किराना दुकान सहित अन्य विभिन्न 12 से अधिक दुकानों में अचानक भीषण आग लग गई. जिसके कारण सभी दुकानें धू-धुकर सामान सहित जलकर राख हो गई. किसी भी दुकान के एक भी सामान को बाहर नहीं निकाला जा सका. सभी दुकानदार रात में दुकान बंद करके अपने-अपने घर चले गये थे.

इसे भी पढ़ें:पटना: दीदारगंज स्थित कबाड़ी गोदाम में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 10 टीम आग बुझाने में जुटी

घटनास्थल पर नहीं पहुंचे कोई भी अधिकारी
आग लगने के बाद जब दुकानदारों की नींद खुली तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुका था. इसके बाद अन्य दुकानदारों को भी फोन करके सूचना दी गई. जब तक दुकानदार घटनास्थल पर पहुंचते तब तक सभी दुकानें आग के आगोश में आ चुकी थी. घटनास्थल से महज कुछ ही दूरी पर थाना प्रखंड और अंचल कार्यालय है. सभी अधिकारी का आवास भी यही है. लेकिन इसके बावजूद भी कोई भी अधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे.

शॉर्ट-सर्किट से आग लगने की संभावना
फायरबिग्रेड के अधिकारी को भी सूचना दी गई. लेकिन दुकान जलने के बाद भी घटनास्थल पर दमकल की गाड़ी नहीं आई. वहीं जैसे ही सुबह में लोगों को आग लगने की जानकारी मिली वैसे ही जले हुए दुकानों को देखने पहुंचने लगे. अभी तक आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है. आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट-सर्किट से ही लगी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details