मधेपुरा: बिहार के मधेपुरा में अगलगी की घटना सामने आई है. मुरलीगंज के काशीपुर वार्ड नंबर 1 में बीती रात एक पाट और मक्का रखे गौदाम में भीषण आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि सुबह 10 बजे तक सहरसा, मधेपुरा, बनमनखी और धमदाहा के फायर ब्रिगेड की टीम आग को पूरी तरह से बुझाने में लगी रही. यह गौदाम परमेश्वरी साह का बताया जा रहा है. जिसमें पवन भगत का 600 क्विंटल जूट और करीब 250 क्विंटल मक्का रखा हुआ था. जो आग लगाने से पूरी तरह से बर्बाद हो गया.
पढ़ें-मधेपुरा में शार्ट सर्किट से लगी आग, 10 दुकानें जलकर राख हुईं
50 लाख का नुकसान: गोदाम के मेनेजर की माने तो इस आग से 30 से 50 लाख का नुकसान हुआ है. बताया जा रहा है कि आग करीब रात 8 बजे लगी. आग लगने की सूचना पर मुरलीगंज की दो दमकल की गाड़ी आग पर काबू करने के लिए पहुंच गई. हालांकि आग इतनी तेज थी कि पूर्णिया, धमदाहा, बनमनखी, सहरसा और मधेपुरा से भी दमकल की गाड़ियों को आग बुझाने के लिए बुलाया गया. आग से आसपास के इलाके में धुएं का गुब्बार छा गया.
"आग करीब रात 8 बजे लगी. आग लगने की सूचना पर मुरलीगंज की दो दमकल की गाड़ी आग पर काबू करने के लिए पहुंच गई. हालांकि आग इतनी तेज थी कि पूर्णिया, धमदाहा, बनमनखी, सहरसा और मधेपुरा से भी दमकल की गाड़ियों को आग बुझाने के लिए बुलाया गया."-संजीव कुमार, गोदाम मैनेजर
आग को बुझाने में हुई कड़ी मश्कत: आग की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे सीनियर कमांडेंट अग्निशामक कोसी रेंज अखिलेश कुमार सुबह 10:00 बजे तक स्थल पर पूरी तरह से आग बुझाने का प्रयास में लगे रहे. उन्होंने बताया कि आग लगने की वजह से गोदाम का चदरा नीचे गिर गया. जिससे अंदर आग को बुझाने में फायर ब्रिगेड की टीम को काफी परेशानी हुई. बाद में जेसीबी मंगा कर ऊपर के चदरे को हटाया गया और भीतरी की आग को बुझाया जा रहा है.
"आग लगने की वजह से गोदाम का चदरा नीचे गिर गया. जिससे अंदर आग को बुझाने में फायर ब्रिगेड की टीम को काफी परेशानी हुई. बाद में जेसीबी मंगा कर ऊपर के चदरे को हटाया गया और भीतरी की आग को बुझाया जा रहा है."-अखिलेश कुमार ठाकुर, सीनियर कमांडेंट अग्निशामक