बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधेपुरा में खाद की किल्लत से किसान परेशान, विरोध में किया सड़क जाम

बिहार में रबी फसल बुआई के बीच खाद की किल्लत से किसान परेशान हैं. खाद के लिए ठंड के बावजूद किसान देर रात से लाइन में खड़े हो रहे हैं. इसके बाद भी खाद नहीं मिल पा रहा है. बड़ी संख्या में खाद की कमी से खेत परती है. पढ़ें पूरी खबर.

खाद  के लिए किसान परेशान
खाद के लिए किसान परेशान

By

Published : Dec 3, 2021, 2:36 PM IST

मधेपुराः बिहार में रबी फसल बुआई जारी है. बुआई के लिए किसानों को यूरिया, डीएपी और पोटाश खाद की जरूरत होती है. लेकिन किसानों को खाद नहीं मिल पा रहा है. मधेपुरा में खाद की किल्लत से किसान परेशान(Fertilizer Shortage in Madhepura) हैं. नाराज किसानों ने जिले के मुरलीगंज स्थित सहरसा पूर्णिया मुख्य मार्ग NH107 जाम (Farmers Blocked Saharsa Purnea Main Road) कर दिया. सड़क पर किसान प्रदर्शन करने लगे.

जाम की सूचना पाते ही मौके पर पहुंची मुरलीगंज पुलिस मौके पर पहुंची. कई घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस ने आक्रोशित किसानों को समझा बुझा जाम हटाया. किसानों का कहना है कि खाद की कमी के कारण खेत परती रह जा रहा है.

इन्हें भी पढ़ें- सुपौल में खाद की किल्लत से किसान परेशान, NH-106 को किया जाम

मिली जानकारी के अनुसार कड़ाके की ठंड में किसान सुबह 3 बजे से ही मुरलीगंज स्थित बिस्कोमान खाद गोदाम के बाहर लाइन में खड़े थे. सुबह खाद गोदाम खुलने पर भीड़ काफी बढ़ गई. लेकिन दोपहर 12 बजे तक गोदाम पर कोई अधिकारी और कर्मचारी नहीं पहुंचा. काफी इंतजार के बाद गोदाम का ताला नहीं खुलने पर किसान आक्रोशित हो गये. आक्रोशित किसानों ने सहरसा पूर्णिया मुख्य मार्ग NH107 जाम कर दिया. जाम के बाद दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई.

खाद के लिए किसान परेशान

मौके पर मौजूद एक किसान ने बताया कि अलग-अलग गांव से मुरलीगंज बिस्कोमान गोदाम पर खाद के लिए पहुंचे थे. खाद नहीं मिलने पर किसान हल्ला-हंगामा कर रहे थे और सरकार को कोस रहे थे. पररिया के किसान अरुण कुमार यादव ने बताया कि खाद की किल्लत होने से कालाबाजारी करने वाले व्यापारियों की चांदी कट रही है. ऊंचे दाम पर भी नकली खाद बेचा जा रहा है. खुले बाजार में चोरी छिपे 17 सौ से 2 हजार रुपये प्रति बोड़ी खाद ब्लैक मार्केट में मिल रहा है. अरुण कुमार यादव ने आगे कहा कि सुबह 4 बजे से मुरलीगंज के बिस्कोमान गोदाम पर कतार में लगते हैं. फिर भी खाद नहीं मिल पा रहा है.

इन्हें भी पढ़ें-मसौढ़ी में खाद की किल्लत को लेकर मारामारी, घंटों लाइन में खड़े रहने पर भी नहीं मिल रही खाद

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details