मधेपुराःबिहारके मधेपुरा में एक बार फिर अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया. जहां मुरलीगंज थाना क्षेत्र (Murliganj Police Station) के रघुनाथपुर पंचायत में एक किसान कीगोली मारकर हत्या (Farmer Shot Dead In Madhepura) कर दी गई. घटना की सूचना पर पुहंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.
ये भी पढ़ेंःपटना में युवक की गोली मारकर हत्या, अब परिजनों को भी दी जान से मारने की धमकी, दहशत में पूरा परिवार
जानकारी के मुताबिक रघुनाथपुर पंचायत के वार्ड संख्या 8 निवासी 48 वर्षीय किसान हरिकिशोर यादव को बीती रात करीब 11:00 बजे अज्ञात अपराधियों ने सोए अवस्था में गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर परिजन जब तक जागते तब तक अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. आनन-फानन में परिजन घायल को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मुरलीगंज लाए, जहां स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें सदर अस्पताल मधेपुरा रेफर कर दिया गया.