बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधेपुरा में किसान की गोली मारकर हत्या, बोले परिजन- नहीं थी किसी से कोई दुश्मनी - मुरलीगंज थाना क्षेत्र

बिहार के मधेपुरा में अपराधियों (Crime In Madhepura) ने एक किसान को गोली मार दी. गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हुई. पढ़ें पूरी खबर....

किसान की गोली मारकर हत्या
किसान की गोली मारकर हत्या

By

Published : Jan 29, 2022, 6:36 PM IST

मधेपुराःबिहारके मधेपुरा में एक बार फिर अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया. जहां मुरलीगंज थाना क्षेत्र (Murliganj Police Station) के रघुनाथपुर पंचायत में एक किसान कीगोली मारकर हत्या (Farmer Shot Dead In Madhepura) कर दी गई. घटना की सूचना पर पुहंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.

ये भी पढ़ेंःपटना में युवक की गोली मारकर हत्या, अब परिजनों को भी दी जान से मारने की धमकी, दहशत में पूरा परिवार

जानकारी के मुताबिक रघुनाथपुर पंचायत के वार्ड संख्या 8 निवासी 48 वर्षीय किसान हरिकिशोर यादव को बीती रात करीब 11:00 बजे अज्ञात अपराधियों ने सोए अवस्था में गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर परिजन जब तक जागते तब तक अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. आनन-फानन में परिजन घायल को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मुरलीगंज लाए, जहां स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें सदर अस्पताल मधेपुरा रेफर कर दिया गया.

उसके बाद वहां से भी चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए मधेपुरा स्थित जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान घायल किसान हरिकिशोर यादव की मौत हो गई. मौत से पूरे परिवार में सन्नाटा पसरा है. परिजनों ने बताया कि हरिकिशोर से किसी का को कोई विवाद नहीं था, गोली मारने की कोई वजह अभी तक सामने नहीं आई है.

यह भी पढ़ें-मोतिहारी में युवक की गोली मारकर हत्या, चुनावी रंजिश में वारदात को दिया गया अंजाम

वहीं, मुरलीगंज थाना पुलिस ने मधेपुरा जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल पहुंच कर काग़जी करवाई पूरी की. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल घटना के बाद पुलिस तफ्तीश में जुटी है और विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है. इधर किसान की मौत से परिवार वालों में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details