बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Encounter In Madhepura: पुलिस और अपराधियों में मुठभेड़ के बाद आठ गिरफ्तार, घंटों हुई गोलीबारी - ईटीवी भारत न्यूज

मधेपुरा में पुलिस और कुख्यात अपराधी के बीच घंटों गोलीबारी (Encounter In Madhepura ) हुई. इस घटना में पुलिस ने कुख्यात राजा कुमार सहित आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही करबाईंन और जिंदा कारतूस के साथ भारी मात्रा में हथियार बरामद किया है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 13, 2023, 9:01 PM IST

मधेपुरा में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़

मधेपुरा: बिहार के मधेपुरामें पुलिस और कुख्यात अपराधी के बीच घंटों चली मुठभेड़ (Encounter between police and criminals) के बाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने जिले के टॉप टेन कुख्यातों में शामिल राजा कुमार सहित आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद किया है. कुमारखंड थाना क्षेत्र स्थित रहटा गांव में घेराबंदी कर बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई के बाद यह सफलता हासिल हुई है.

ये भी पढ़ेंः मधेपुरा: जमीन विवाद में अंधाधुंध फायरिंग, एक पक्ष के 3 लोग घायल

जिले के मोस्ट वांटेड में शामिल था राजाः प्रेसवार्ता में एसपी राजेश कुमार ने बताया कि मधेपुरा में पुलिस और अपराधियों के बीच घंटों गोलीबारी चली थी. मधेपुरा के एसपी राजेश कुमार ने प्रेस वार्ता आयोजित कर जानकारी देते हुए बताया कि जिले के कुमारखंड, मुरलीगंज और बेलारी ओपी क्षेत्र में मोस्ट वांटेड टॉप टेन में शामिल कुख्यात अपराधी राजा कुमार एक नया गिरोह का संचालन कर रहा है. इस गिरोह का मुख्य उद्देश्य था, इन थाना क्षेत्रों में लूट, छिनतई, दहशत फैलाने के लिए यत्र-तत्र फायरिंग करना, हथियार के साथ सोशल मीडिया में वीडियो अपलोड करना और रंगदारी की मांग करना.

ठिकाने की घेराबंदी करते ही अपराधियों ने शुरू कर दी फायरिंगःइस तरह की सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ अजय नारायण यादव के नेतृत्व में कई थाने के पुलिस अधिकारी और जवानों की एक टीम का गठन किया गया. एसपी ने कहा कि 11 जनवरी की रात्रि में सूचना मिली की कुख्यात अपराधी राजा अन्य सहयोगी अपराधियों के साथ अपने घर में कुमारखंड थाना क्षेत्र स्थित रहटा गांव में है. पुलिस की टीम जैसे ही राजा के घर की घेराबंदी की वैसे ही घर के अंदर से पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. लेकिन घनी आबादी रहने के कारण पुलिस ने संयम का परिचय दिया, ताकि पब्लिक की केजुअल्टी न हो. इसी बीच अंधेरे का फायदा उठाकर सभी अपराधी भागने सफल रहा.

पुलिस ने राजा के परिवार के सदस्यों को भी गिरफ्तार कियाः पुलिस ने राजा को गोली बारी में सहयोग करने के आरोप में राजा के परिवार के सदस्य आशीष प्रसाद यादव, नीलम देवी, एक युवती को भी गिरफ्तार किया. इसके दूसरे दिन बाद 12 जनवरी को तीन बजे पुलिस को सूचना मिली की कुख्यात राजा अपने सहयोगी अपराधी के साथ घर के बगल में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की नीयत से तालाब के पास में छिपा हुआ है. जैसे ही पुलिस वहां पहुंची फिर और घेराबंदी की. वैसे ही अपराधी फिर से पुलिस टीम पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद अपराधी और पुलिस के बीच घंटों गोली बारी चली. तब जाकर पुलिस ने गिरोह के सरगना राजा कुमार, धर्मेंद्र कुमार, आकाश कुमार, किंसू कुमार एवं रूपेश कुमार को पकड़ने में सफलता हासिल की.

भारी मात्रा में हथियार बरामदः इस मुठभेड़ भी भी कुछ अपराधी भागने में सफल हो गया. इन अपराधकर्मियों के पास से एक करबाईन व मैगजीन, एक करबाईन की जिंदा गोली, चार करबाईन का खोखा, चार कट्टा, दस जिंदा गोली, गोली का खोखा तीन, गांजा 770 ग्राम, मोटरसाकिल तीन, मोबाइल चार और कोरेक्स का बोतल 12 बरामद हुआ. एसपी ने बताया कि राजा कुमार पर कुमारखंड थाना में पांच संगीन मामले दर्ज है. एसपी ने कहा राजा का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. एसपी ने कहा इन पांच कुख्यात अपराधियों के अलावा कुल आठ लोगों की गिरफ्तारी हुई है.

"11 जनवरी की रात्रि में सूचना मिली की कुख्यात अपराधी राजा अन्य सहयोगी अपराधियों के साथ अपने घर में कुमारखंड थाना क्षेत्र स्थित रहटा गांव में है. पुलिस की टीम जैसे ही राजा के घर की घेराबंदी की वैसे ही घर के अंदर से पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. राजा कुमार पर कुमारखंड थाना में पांच संगीन मामले दर्ज है. राजा का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है"- राजेश कुमार, एसपी, मधेपुरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details