मधेपुराः सरकार के निर्देश के अनुसार नगर परिषद क्षेत्र के सभी वार्डो में डोर-टू-डोर सर्वे शुरू हो गया है. इस दौरान सभी लोगों की स्क्रीनिंग भी की जा रहा रही है. इस काम में एएनएम, आशा और बाल विकास परियोजना के कर्मी सेविका का सहयोग लिया जा रहा है. इससे पहले इन्हें समुचित ट्रेनिंग दी गई.
जनप्रतिनिधि का मिल रहा सहयोग
सर्वे कार्य के दौरान स्थानीय जनप्रनिति का भरपूर सहयोग मिल रहा है. वार्ड संख्या 14 के पार्षद प्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता ध्यानी यादव ने खुद टीम के साथ घूम-घूमकर वार्ड में सर्वे कार्य पूरा करवाया. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि, जनता और सरकार के प्रतिनिधि के बीच सेतु का काम करता है. ऐसे कार्यों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को सहयोग करना चाहिए.