बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधेपुरा में मिला युवक का सड़ा गला शव, अपहरण कर हत्या का लगा आरोप - खुशरूपट्टी घाट

मृतक के भाई सतीश कुमार ने बताया कि संतोष सिल्लीगुड़ी में केटरर का काम करता था. घर से 17 फरवरी को संतोष अपने कुछ दोस्तों के के साथ सिल्लीगुड़ी जाने के लिए मीरगंज चौक पर बस पकड़ने निकला था. चार दिनों तक संतोष से संपर्क नहीं होने पर परिजनों ने 21 फरवरी को मुरलीगंज थाने में उसके गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.

madhepura
madhepura

By

Published : Feb 23, 2020, 2:08 PM IST

मधेपुराः जिले में इन दिनों अपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं. मुरलीगंज थाना क्षेत्र के खुशरूपट्टी घाट के बगल से एक युवक की लाश बरामद की गई है. मृतक की पहचान 28 साल के संतोष कुमार के रूप में की गई है. जो पांच दिनों से लापता था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

सिल्लीगुड़ी के लिए निकला था संतोष
घटना की जानकारी देते हुए मृतक के भाई सतीश कुमार ने बताया कि संतोष सिल्लीगुड़ी में केटरर का काम करता था. घर से 17 फरवरी को संतोष अपने कुछ दोस्तों के के साथ सिल्लीगुड़ी जाने के लिए मीरगंज चौक पर बस पकड़ने निकला था. चार दिनों तक संतोष से संपर्क नहीं होने पर परिजनों ने 21 फरवरी को मुरलीगंज थाने में उसके गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.

पेश है रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस को 22 फरवरी को खुशरूपट्टी घाट के बगल से सड़ी गली अवस्था में संतोष का शव मिला. परिजनों का आरोप है कि संतोष के दोस्तों ने हीं साजिश के तहत उसकी हत्या की है. एसपी संजय कुमार ने बताया कि परिजनों ने मामले में एफआईआई दर्ज कराया है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details