मधेपुरा: सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुखासन गांव में दो मजदूरों के पर फायरिंग की गई है. बता दें कि ये मजदूर सड़क निर्माण कार्य में लगे हुए थे. वहीं रास्ता बताने को लेकर हुए विवाद में आपराधियों ने मजदूरों को गोली मारकर घायल कर दिया. घायल मजदूरों का इलाज कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज और मधेपुरा अस्पताल में चल रहा है.
इसे भी पढ़ें:मधेपुरा: किराना व्यवसायी पर बदमाशों ने की फायरिंग, बाल-बाल बची जान
दूसरे रास्ते से जाने को लेकर आग बबूला हुए युवक
बता दें कि सुखासन गांव में सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है. वहीं मजदूर कुंन्दन कुमार, सुभाष कुमार सहित अन्य मजदूर सड़क निर्माण कार्य में जुटे हुए हैं. इसी दौरान सिंहेश्वर बाजार की ओर से बाइक सवार युवक आ रहे थे. मजदूरों ने बाइक सवार युवकों को से कहा कि इस सड़क पर मिट्टी भराई चल रहा है, आपलोग बगल के रास्ते निकल जाइए. यह सुनकर दोनों युवक आग बबूला होकर उस समय चले गये.
ये भी पढ़ें:लखीसराय में गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे को किया जाम
मजदूरों पर ताबड़तोड़ फायरिंग
मजदूरों ने कुछ देर बाद देखा कि हथियार लेकर बाइक सवार युवक अन्य साथियों के साथ आ रहे हैं. युवकों ने सड़क निर्माण स्थल पर पहुंचकर कार्य कर रहे मजदूरों पर अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर दिया. जिसमें दो मजदूर कुंदन कुमार और सुभाष कुमार को भागने के दौरान पैर में गोली लग गई. जिसके बाद सभी अपराधी फरार हो गए. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. घायल मजदूरों का इलाज मधेपुरा के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. घायल मजदूर ने कहा कि गोली चलाने वाले सभी अपराधी जोगबनी गांव का रहने वाले है.