मधेपुराःबिहार के मधेपुरा में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक दवा दुकानदार (Criminals Shot Drug Dealer In Madhepura) को गोली मार दी, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में मेडिकल संचालक को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से उन्हें हायर सेंटर पूर्णिया रेफर कर दिया गया. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है. घटना के कारण का पता नहीं चल सका है.
ये भी पढ़ेंःजमीन विवाद में जमकर हुई गोलीबारी, खेत में काम कर रहा किसान घायल
बताया जाता है कि जिले के उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र के पुरैनी बाजार में शुक्रवार को दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने श्रीराम मेडिकल (Shri Ram Medical Store) के संचालक विष्णु अग्रवाल को गोली मार दी. गोली लगने से दवा दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर बताते हुए हायर सेंटर पूर्णिया रेफर कर दिया.