मधेपुरा: बिहार के मधेपुरा में अपराधियों के खिलाफ पुलिस अभियान चला रही है और आपराधिक घटनाओं पर नकेल लगाने की कोशिश कर रही है. इसको लेकर एसपी राजेश कुमार ने बताया कि अपर पुलिस महानिदेशक (अभि.) बिहार के आदेशानुसार मधेपुरा जिले के दो कुख्यात फरार अपराधियों पर इनाम घोषित किया गया है. उहोंने कहा कि सूचना देने वालों को प्रति अपराधी तीन तीन लाख रुपए पुरस्कार दिया जाएगा.
मधेपुरा में दो कुख्यात फरार अपराधी पर इनाम घोषित: एसपी राजेश कुमार ने बताया कि मधेपुरा जिले के फरार कुख्यात अपराधियों की सूचना देने पर इनाम दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने दोनों अपराधियों की जानकारी विस्तार से साझा भी की है. पहला अपराधी जनेश्वर यारव पिता स्व. बिलो यादव वार्ड नं0-02, थाना-ग्वालपाड़ा है. इसके ऊपर तेरह संगीन धाराओं के मामले दर्ज हैं. वहीं दूसरा कुख्यात अपराधी प्रमोद यादव पिता स्व. जय नारायण यादव, थाना-बिहारीगंज का रहने वाला है. इन पर नौ संगीन धाराओं में मामला दर्ज हैं.