बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधेपुरा में कोरोना के दस्तक देने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट - कोरोना पॉजिटिव मरीज

भले ही आम लोग लॉकडाउन की वजह से अपने घरों में कैद हैं, लेकिन बिहार के अलग-अलग जिलों से कोरोना पॉजिटिव मामलों में लगातार हो रहा इजाफा चिंता का विषय बना हुआ है.

gfgfgfgf
fgfgfgf

By

Published : Apr 25, 2020, 5:57 PM IST

Updated : Apr 25, 2020, 7:59 PM IST

मधेपुरा: कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी से पूरा विश्व जंग लड़ रहा है. वहीं, भारत सरकार भी लगातार एहतियाती कदम उठा रही है, लेकिन बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. इसी बीच मधेपुरा जिले की रहने वाली 46 वर्षीय महिला में कोरोना वायरस संक्रमण पॉजिटिव होने की खबर से हड़कंप मच गया है.

मधेपुरा में प्रशासन अलर्ट
मधेपुरा जिले में अभी तक कोरोना पॉजिटिव एक भी मामला सामने नहीं आया था, लेकिन आज स्वास्थ्य प्रधान सचिव संजय कुमार के द्वारा की गई पुष्टि के अनुसार जिले के बिहारीगंज इलाके की रहने वाली महिला में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जानकारी के अनुसार 1 हफ्ते पहले महिला को पेट में दर्द होने की शिकायत के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उदाकिशुनगंज में भर्ती कराया गया था. जहां से उसे भागलपुर रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान महिला को भागलपुर से पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया. जहां उसकी रिपोर्ट करोना पॉजिटिव पाई गयी है.

पेश है एक रिपोर्ट

इस खबर के बाद इलाके में सनसनी का माहौल
वहीं, जिले में पहला कोरोना मामला मिलने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. वहीं, उस महिला का इलाज करने वाले डॉक्टरों की भी स्क्रीनिंग कराए जाने की तैयारी की जा रही है. फिलहाल, इस पूरे मामले पर जिला प्रशासन का कोई भी अधिकारी प्रतिक्रिया देने को तैयार नहीं है. महिला की ट्रेवल हिस्ट्री सामने आने के बाद ही संक्रमण के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा.

Last Updated : Apr 25, 2020, 7:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details