मधेपुरा:बरसों से बदहाल मुरलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (community health center Murliganj madhepura) की बुधवार को जांच की गई. कायाकल्प प्रोग्राम के तहत सेंट्रल टीम जांच के लिए पहुंची. टीम के सामने अस्पताल की बेहतर तस्वीर पेश करने की पूरी तैयारी की गई थी. अस्पताल का रंग रोगन किया गया, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया. यहां तक की साफ सफाई करके अस्पताल को चमका दिया गया. बुधवार को टीम जांच करके चली गई लेकिन गुरुवार को फिर से जांच करने पहुंच गई. इसके बाद अस्पताल की असली तस्वीर सामने आई. (Medicines worth lakhs destroyed in Madhepura ) (Central Investigation Team in CHC Madhepura)
पढ़ें- पटना में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, जीवन रक्षक दवाईयां कूड़े में फेंकी, देखें VIDEO
मधेपुरा सीएचसी पहुंची सेंट्रल टीम:सरकारी अस्पतालों की सबसे बड़ी समस्या होती है डॉक्टरों की कमी, जांच केंद्र की खराब मशीनें और दवाइयों का टोटा. हालांकि इसमें कोई दो राय नहीं है कि नीतीश सरकार ने शिक्षा के साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं में भी काफी इजाफा किया है. लेकिन तमाम कोशिशों पर विराम लगाने वाली एक खबर मुरलीगंज सीएचसी से सामने आई. एक तरफ सेंट्रल टीम यहां तमाम बिंदुओं की जांच में लगी थी तभी दूसरी तरफ दवाइयों को ठिकाने लगाया जा रहा था.
जला दी गईं लाखों की दवाइयां: दरअसल सेंट्रल टीम जब यहां जांच करने आई तो पाया गया कि आनन-फानन में लाखों की दवाइयों को जलाया दिया गया है. ईटीवी भारत संवाददाता की नजर उन जली दवाइयों पर पड़ी. जब इन दवाओं में से कुछ बची दवाइयों को गौर से देखा गया तो पाया गया कि दवाइयों की एक्सपायरी डेट 2023 थी. मतलब जिस दवा को मरीजों को देना चाहिए था उसे आग में स्वाहा कर दिया गया. एक तरफ सरकारी अस्पतालों में दवा नहीं मिलने पर मरीज बाहर से दवाइयां खरीदने को मजबूर होते हैं. वहीं दूसरी तरफ यहां दवाओं को जला दिया गया. इतना ही नहीं कई जगहों पर तो दवाइयां यहां-वहां फेंकी भी नजर आईं.