बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधेपुरा: CM नीतीश कुमार ने जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज का किया उद्घाटन - Nitish Kumar

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इस मेडिकल कॉलेज के खुल जाने से किसी को इलाज के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी. हमने हर क्षेत्र में समाज के हित में काम किया है.

cm nitish
cm nitish

By

Published : Mar 7, 2020, 10:54 PM IST

मधेपुरा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिले में 781 करोड़ रुपये की लागत से बने जन नायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल का उद्घाटन किया. इसके अलावा उन्होंने 340 करोड़ की लागत वाली 2502 योजनाओं का उद्घाटन एवं 2161 योजनाओं का शिलान्यास किया.

सीमांचल सहित पूरे बिहार को मिला अपना मेडिकल कॉलेज
14 सालों के लंबे इंतजार के बाद सीमांचल सहित पूरे बिहार को अपना नया अत्याधुनिक मेडिकल कॉलेज मिल गया. अपने संबोधन के दौरान सीएम ने कहा कि जल्द ही इस मेडिकल कॉलेज में कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा स्थापित कर दी जाएगी. मधेपुरा से मेरा पुराना लगाव रहा है. इससे पहले बिहार की स्थिति क्या थी ये किसी से छुपी नहीं है. लोग सरकारी अस्पताल में इलाज कराने ना के बराबर जाते थे, पर अब स्थिति में सुधार आया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

सीएम ने गिनाई अपनी उपलब्धियां
सीएम ने कहा कि इस मेडिकल कॉलेज के खुल जाने से किसी को इलाज के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी. हमने हर क्षेत्र में समाज के हित में काम किया है. पर्यावरण को बचाने के लिए हमने जल जीवन हरियाली योजना की शुरुआत की है. समाज में शराबबंदी से अच्छा प्रभाव पड़ा है. कुछ लोग शराब का धंधा कर समाज में गलत वातावरण बनाना चाहते हैं. आप सबको ऐसे लोगों से बचना है, साथ ही लोगों को शराब के सेवन से दूर रहने के लिए जागरूक भी करना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details