बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Tobacco Day: इस यूनिवर्सिटी ने पूर्ण रूप से धूम्रपान फ्री जोन घोषित किया, बना देश का पहला विश्वविद्यालय

31 मई को टोबेको डे के अवसर पर बीएन मंडल यूनिवर्सिटी ने पूर्ण रूप से धूम्रपान फ्री जोन घोषित किया है. ऐसा करने वाला यह देश का पहला यूनिवर्सिटी बन गया है.

मधेपुरा

By

Published : May 31, 2019, 11:38 PM IST

मधेपुरा: बीएन मंडल यूनिवर्सिटी ने एक अनूठी पहल की है. 31 मई को टोबेको-डे के अवसर पर यूनिवर्सिटी को पूर्ण रूप से धूम्रपान फ्री जोन घोषित किया है. इसकी घोषणा विवि के कुलपति ने इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में किया. इस तरह का यह पहला देश का यूनिवर्सिटी बन गया है.

विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अवधकिशोर राय ने बताया कि कोसी प्रमंडल और मिथिला क्षेत्र में पान खाने व धूम्रपान करने की पुरानी परंपरा है. इस वजह से बहुत लोग कैंसर जैसी बीमारी से ग्रसित हो रहे हैं. इसलिए लोगों को जागरूक करने के लिए यूनिवर्सिटी और कॉलेज परिसर को पूर्ण रूप से धूम्रपान फ्री जॉन घोषित किया गया है.

कुलपति डॉ अवधकिशोर राय का बयान

लोगों को जागरूक करने की जरूरत
लोगों को इससे जागरूक करने की जरूरत है. ग्रामीण स्तर तक लोगों को प्रचार कर जागरूक किया जाए. इससे लोग धूम्रपान से होने वाली नुकसान से अवगत हो सकेंगे. इस कार्य से समाज में एक सकरात्मक माहौल भी बनेगा. वहीं. इस मौके पर यूनिवर्सिटी कई अधिकारी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details