बिहार

bihar

ETV Bharat / state

केले की खेती से 1 एकड़ में 4 लाख की हो रही आमदनी, सरकारी नौकरी से बेहतर बता रहे किसान

मधेपुरा में बीते 5 सालों से चंद्रकिशोर प्रसाद ढाई एकड़ में केले की खेती कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि केले की खेती सरकारी नौकरी से लाख गुना फायदेमंद है. केले के बीज से लगने वाले पौधे स्वस्थ होते हैं और उपज भी अच्छी होती है.

केले की खेती
केले की खेती

By

Published : Mar 11, 2020, 8:51 AM IST

मधेपुरा: जिले में किसान परंपरागत खेती को छोड़कर व्यवसायिक खेती की ओर अग्रसर हो रहे हैं. मधेपुरा के किसान मेक इन इंडिया के तर्ज पर हाईटेक तरीके से खेती करके हर साल लाखों रुपये कमा रहे हैं. वहीं, किसान केले की व्यवसायिक खेती को सरकारी नौकरी से बेहतर बता रहे हैं.

1 एकड़ में 4 लाख रुपये की आमदनी
किसान चंद्रकिशोर प्रसाद ने बताया कि एक दिन जिला कृषि अधिकारी से मिलकर व्यवसायिक खेती की जानकारी लेने के बाद पहले एक एकड़ में केले की खेती की. जिसका बीज कृषि विभाग की ओर से मुफ्त में दिया गया. उन्होंने कहा कि केले की खेती में वैज्ञानिक तरीके से उर्वरक डालकर पटवन किया और जमकर मेहनत की. इतना ही नहीं बीच-बीच में कृषि विभाग के वैज्ञानिक और अधिकारी केले के खेत पर आकर आवश्यक निर्देश भी देते रहे. उन्होंने बताया कि 1 एकड़ में 4 लाख रुपये की आमदनी हुई. इसके बाद से फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

5 सालों से कर रहे केले की खेती
बीते 5 सालों से चंद्रकिशोर ढाई एकड़ में केले की खेती कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि केले की खेती सरकारी नौकरी से लाख गुना फायदेमंद है. केले के बीज से लगने वाले पौधे स्वस्थ्य होते हैं और उपज भी अच्छी होती है. इसी गांव में केले की खेती करने वाले दूसरे किसान ललित यादव ने बताया कि केले की खेती से मेरे परिवार में भरण-पोषण बहुत आसानी से हो जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details