बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधेपुरा: सुशासन दिवस के रूप में मनाई अटल जी की जयंती, मरीजों में बांटे गए फल - Atal celebrated in Medhepura

सदर अस्पताल में बीजेपी के कार्यकर्ताओ ने सुशासन दिवस रुप में अटल जयंती मनाई. इस दौरान उन्होंने मरीजों के बीच फल वितरण किया. इस मौके पर भाजपा के कई नेता मौजूद रहे.

Medhepura
Medhepura

By

Published : Dec 25, 2019, 7:43 PM IST

मधेपुरा:जिले में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप मनाया. इस दौरान उन्होंने सदर अस्पताल में इलाज कराने आए मरीजों के बीच फल वितरण किया. वहीं, इस मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष स्वदेश यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे.

मरीजों के बीच फल वितरण करते बीजेपी के कार्यकर्ता

सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई जयंती
पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रो. रवींद्र चरण यादव ने कहा कि जिलाध्यक्ष स्वदेश यादव की अध्यक्षता में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई जा रही है. उन्होंने कहा कि विकास और राष्ट्रवाद के आदर्श अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया. साथ ही उन्होंने कहा कि वाजपेयी जी ने बिहार के विकास में अहम योगदान दिया था. इसके लिए उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता है.

सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई अटल जयंती

बीजेपी को मुकाम पर पहुंचाने में अहम योगदान
बता दें कि पूरे देश में बीजेपी आज जिस विजय पताका को फहरा रही है, उसे इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए जिस अटल संघर्ष के लिए अटल बिहारी वाजपेयी निकले थे. उसका परिणाम है कि आज पूरे देश में बीजेपी सिद्धांतों की उस राजनीति की फसल को काट रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details