मधेपुरा:बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) की तैयारियां मधेपुरा में लगभग पूरी हो गई है.पंचायत चुनाव के मतगणना को लेकर जिला मुख्यालय के ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय में बनाये जा रहे मतगणना केंद्र का एडीएम ने निरीक्षण किया. इस दौरान मतगणना केंद्र पर पारदर्शिता और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर की जा रही तैयारी का विशेष रूप जायजा लिया गया.
यह भी पढ़ें-हर साल चुनाव के दौरान सिर्फ कागजों पर ही होता है विकास, कई गांवों में अब तक नहीं पहुंच सकी सड़क
पंचायत चुनाव के मतगणना के लिए जिला मुख्यालय के ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय में बनाये गए मतगणना केंद्र का एडीएम, डीडीसी और पंचायती राज पदाधिकारी के द्वारा संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के उपरांत एडीएम शिव कुमार सेव ने कहा कि इस बार पंचायत चुनाव के मतगणना के लिए जिले में सिर्फ एक केंद्र बनाया गया है, जहां चरणबद्ध काउंटिंग की जाएगी.
"जिले में दूसरे चरण से मतदान प्रारम्भ होगा जिसकी गणना 1 अक्टूबर से प्रारंभ होगी,इसको लेकर सभी प्रकार की तैयारी पूरी की जा रही है."-शिव कुमार सेव, एडीएम, मधेपुरा