बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधेपुरा: आरोपी को गिरफ्तार करने गए कमांडो दस्ते पर जानलेवा हमला - सदर अस्पताल

अपराधी को गिरफ्तार करने गई कमांडो दस्ता की टीम पर आरोपी के परिजनों ने कुदाल से हमला कर दिया. जिसमें कमांडो जवान डब्लू गंभीर रूप से घायल हो गए. इलाज के लिये उन्हें पीएमसीएच में भर्ती किया गया है. इस घटना के बाद लोगों में डर का माहौल है.

कमांडो दस्ता पर जानलेवा हमला

By

Published : Oct 16, 2019, 10:54 AM IST

Updated : Oct 16, 2019, 12:55 PM IST

मधेपुरा:जिले के स्टेशन रोड पर हुई घटना से प्रशासन की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. दरअसल शहर के राजा टोला वार्ड नंबर 11 में अपराधियों ने छिनतई की घटना को अंजाम देने के दौरान साहिल नामक व्यक्ति पर गोली चला दी और मौके से फरार हो गए. वहीं अपराधी को गिरफ्तार करने गए कमांडो दस्ते पर आरोपी के परिजनों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया.

जानकारी के अनुसार साहिल पेट्रोल पंप पर पेट्रोल खरीदने गया था, तभी पहले से घात लगाए अपराधियों ने उस पर हमला कर दिया. हमले में घायल साहिल को सदर अस्पताल ले जाया गया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और कमांडो दस्ता की टीम ने साहिल का बयान दर्ज किया. बयान के आधार पर शहर के भिरखी मोहल्ले में अपराधी को गिरफ्तार करने कमांडो दस्ते की टीम पहुंची.

घायल का चल रहा इलाज

अपराधी को गिरफ्तार करने गए कमांडो दस्ते पर हमला
कमांडो दस्ते की टीम पर आरोपी के परिजनों ने कुदाल से हमला कर दिया, जिसमें कमांडो जवान डब्लू गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में इलाज के लिये उन्हें सदर अस्पताल ले जाया. गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया. हालांकि टीम ने आरोपी और उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी देते घायल युवक

लोगों में भय का माहौल
जिले में आम नागरिक के बाद पुलिस प्रशासन पर हुए इस हमले से लोगों में डर का माहौल कायम होने लगा है. अपराधी बेलगाम होकर खुलेआम लूट और हत्या जैसी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि आखिर रात के समय शहर में पुलिस पेट्रोलिंग की व्यवस्था कितनी सुचारू और चुस्त-दुरुस्त है.

Last Updated : Oct 16, 2019, 12:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details