मधेपुरा:जिले के स्टेशन रोड पर हुई घटना से प्रशासन की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. दरअसल शहर के राजा टोला वार्ड नंबर 11 में अपराधियों ने छिनतई की घटना को अंजाम देने के दौरान साहिल नामक व्यक्ति पर गोली चला दी और मौके से फरार हो गए. वहीं अपराधी को गिरफ्तार करने गए कमांडो दस्ते पर आरोपी के परिजनों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया.
जानकारी के अनुसार साहिल पेट्रोल पंप पर पेट्रोल खरीदने गया था, तभी पहले से घात लगाए अपराधियों ने उस पर हमला कर दिया. हमले में घायल साहिल को सदर अस्पताल ले जाया गया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और कमांडो दस्ता की टीम ने साहिल का बयान दर्ज किया. बयान के आधार पर शहर के भिरखी मोहल्ले में अपराधी को गिरफ्तार करने कमांडो दस्ते की टीम पहुंची.