मधेपुराः जिले में बुधवार की रात अज्ञात अपराधियों ने एक चौकीदार को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना से नाराज ग्रामीणों ने पास से गुजर रहे बारातियों की शक के आधार पर जमकर पिटाई कर दी. मामला मुरलीगंज थाना क्षेत्र के हरिपुर कला का है. घायल चौकीदार का नाम अरुण पासवान बताया जा रहा है.
मधेपुराः अपराधियों ने चौकीदार को मारी गोली, ग्रामीणों ने शक के आधार पर बारातियों को पीटा - एक देसी कट्टा और तीन गोली बरामद
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि चौकीदार अरुण पासवान पर किसी अज्ञात अपराधी ने जानलेवा हमला कर दिया. इससे गुस्साए ग्रामीणों ने पूर्णिया से धुरगांव जा रहे कुछ बारातियों को शक के आधार पर पिटाई कर दी.
शक के आधार पर पिटाई
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि चौकीदार अरुण पासवान पर किसी अज्ञात अपराधी ने जानलेवा हमला कर दिया. इससे गुस्साए ग्रामीणों ने पूर्णिया से धुरगांव जा रहे कुछ बारातियों को शक के आधार पर पिटाई कर दी. जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने चौकीदार और घायल बारातियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
एक देसी कट्टा और तीन गोली बरामद
घटना में आधा दर्जन से अधिक बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें से एक बाराती को चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है. वहीं, चौकीदार की स्थिति सामान्य बताई जा रही है. एसडीपीओ वसी अहमद ने बताया कि पुलिस ने बारातियों की बोलेरो से एक देसी कट्टा और तीन गोली बरामद की है. उन्होंने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.