मधेपुरा:देशभर में हर्षोल्लास के साथ 71वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. जिले के बीएन मंडल स्टेडियम में भी झंडा फहराया गया. यहां पर डीएम नवदीप शुक्ला ने झंडोत्तोलन किया. इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे. झंडोत्तोलन के बाद डीएम ने राष्ट्रीय पर्व की जिलावासियों को शुभकामनाएं दी.
मधेपुरा: हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 71वां गणतंत्र दिवस, कई लोग हुए सम्मानित - 71st Republic Day celebrated
समारोह कार्यक्रम में बिहार पुलिस के पुरुष और महिला जवानों ने परेड किया. इसके अलावे परेड में गृह रक्षा वाहिनी, एनसीसी कैडेट और स्काउट एंड गाइड के छात्र-छात्राओं ने भी भाग लिया.
महिला जवानों ने की परेड
समारोह कार्यक्रम में बिहार पुलिस के पुरुष और महिला जवानों ने परेड किया. इसके अलावे परेड में गृह रक्षा वाहिनी, एनसीसी कैडेट और स्काउट एंड गाइड के छात्र-छात्राओं ने भी भाग लिया.
कई प्रतिभावान हुए सम्मानित
इस मौके पर डीएम नवदीप शुक्ला ने खेल, कृषि और विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाले कई प्रतिभावान को सम्मानित किया. वहीं, समारोह के दौरान कई आकर्षक झांकियां भी निकाली गई. जिसका मुख्य थीम पर्यावरण, शराबबंदी और सामाजिक कुप्रथा थी.
मौके पर एसपी संजय कुमार,एसडीएम वृंदा लाल, एडीएम शिवकुमार सैब, एनडीसी रजनीश कुमार राय सहित कई पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.