लखीसराय: बिहार के लखीसराय में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. वहीं कई लोग उसी हादसे में बुरी तरह से घायल हो गये. महिसोना पंचायत स्थित महिसोना गांव के पास रात में ट्रक ने सीएनजी ऑटो को कुचल दिया. इस हादसे में ऑटो सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि कई लोग घायल हो गए.
ये भी पढे़ं-Purnea News: सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत, एक जख्मी.. शराब के नशे में था ट्रक चालक!
ट्रक और ऑटो की टक्कर: शहर के महिसोना पंचायत अंतर्गत बालू लदे वाहन ने रात के समय में तेज रफ्तार से तेतर हाट की ओर से आते समय सीएनजी ऑटो को कुचल दिया जिसमें एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ऑटो महिसोना गांव की ओर जा रही थी. तभी यह हादसा हो गया. इस हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर कई ग्रामीण जमा हो गए. वहां से घायलों को उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने महिसोना ग्रामीण चंदन कुमार (पिता नकट साव) को देखते ही मृत घोषित कर दिया. बाकि सभी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर दिया.
मृतक के पत्नी और तीन बच्चे भी: इस हादसे के संबध में ग्रामीणों और स्थानीय मुखिया विपिन कुमार ने बताया कि यह घटना गुरुवार की रात में हुआ. वहां से ग्रामीणों ने आनन-फानन में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जिसमें चंदन की मौत हो गई. मृतक चंदन की शादी भी हो गई थी. उसने अपने पीछे पत्नी रिया देवी, तीन बच्चों को छोड दिया. स्थानीय लोगो ने बताया कि चंदन कुमार अनाज का खरीद बिक्री कर व्यापार करता था. मृतक का एक भाई पढ़ाई और काम दोनों करता है.