लखीसराय:जिले के कबैया थाना अंतर्गत पचना रोड में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई. पचना रोड निवासी प्रमोद लहरी अपने घर में बिजली का काम कर रहा था. इसी दौरान अचानक बिजली आ जाने से युवक को करंट लग गया. जिससे वह बुरी तरह घायल होकर बेहोश हो गया.
लखीसराय: करंट की चपेट में आने से युवक की मौत - लखीसराय
जिले के कबैया थाना अंतर्गत पचना रोड में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई. पचना रोड निवासी प्रमोद लहरी अपने घर में बिजली का काम कर रहा था.
घायल युवक को परिजनों के सहयोग से सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां युवक को चिकित्सकों ने पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया. वहीं पीएमसीएच ले जाने के दौरान पंकज की मौत रास्ते में ही हो गई. बाद में मृत युवक के शव को कबैया थाना पुलिस ने अपने कब्जे लेकर पोस्टमर्टम के लिए भेज दिया. बाद में शव को परिजनों को सौंप दिया गया.
घर की बिजली ठीक करने के दौरान लगा करंट
इस संबंध में मृतक के भाई प्रेम कुमार ने बताया कि उनका भाई घर की बिजली ठीक कर रहा था. उस वक्त लाइट नहीं थी और तार छीलने के दौरान अचानक लाइट आ गई. जिससे मौके पर ही करंट लगने से वह घायल हो गया. बाद में उसे सदर अस्पताल ले जाया गया. वहां से पटना इलाज के लिए ले जाने के क्रम में उसकी मौत ही गई.