बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय में एसपी कोठी के पास महिला को मारी गोली, पुलिस कर रही इंकार - ईटीवी भारत न्यूज

Firing in Lakhisarai : लखीसराय में एक महिला को गोली लगने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि महिला को किसी ने गोली मार दी है. उसका इलाज फिलहाल अस्पताल में चल रहा है. वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है कि आखिर मामला क्या है. पढ़ें पूरी खबर..

लखीसराय में गोलीबारी
लखीसराय में गोलीबारी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 6, 2023, 10:58 PM IST

लखीसराय : बिहार के लखीसरायमें महिला गोली लगने से घायल हो गई. उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि महिला औरेया गांव निवासी अजय पंडित की पत्नी रंजु देवी है, जो लखीसराय से बाजार कर अपने संबधी के यहां गई थी. फिर रात में अपने घर वापस औरेया गांव जा रही थी. इसी दौरान एसपी कोठी से महज आधे किलोमीटर दूर एक चावल मील से थोड़ी दूर पर गोली मारने की बात कही जा रही है.

महिला का अस्पताल में चल रहा इलाज : घायल रंजु देवी का पुत्र राकेश कुमार अपनी मां को लेने के लिए एसपी कोठी पहुंचने वाला था. मां को गाड़ी पर बैठने से पूर्व एहसास हुआ कि उनके शरीर में कुछ हुआ है. बेटे ने जैसे ही मां के पेट के पास देखा तो खून निकल रहा था. उसके बाद मां को सदर अस्पताल पहुंचाया गया. इसकी सूचना पुलिस को भी दे दी गई. मौके पर कबैया और नगर थाना के एसएचओ पहुंच कर मामले की जांच की.

गोली आरपार होने की कही जा रही बात : इलाज के दौरान जांच में पता चला कि गोली शरीर से आरपार निकल गई है. इसके बाद पुलिस को शक हुआ और घटना स्थल पर जाकर जांच की गई. जांच पड़ताल के बाद पुलिस का मानना है कि गोली लगने की बात गलत है. कबैया एसएचओ ने बताया कि महिला को गोली लगने की सूचना पर सदर अस्पताल पहुंचकर मामले की जांच की. इसके बाद औरेया रोड पहुंचकर भी जांच की गई, लेकिन गोली चलने जैसी बात नहीं लग रही है.

पुलिस गोलीबारी से कर रही इंकार :पुलिस का कहना है कि महिला रास्ते में गिर गई होगी और किसी नुकीले पत्थर या लकड़ी से बड़ा सा घाव बन गया होगा. वैसे महिला और उसके बेटे का कहना है कि उसे गोली मारी गई है. वैसे पुलिस भी मामले की पूरी जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट कुछ बता पाने की बात कह रही है.

ये भी पढ़ें : लखीसराय : फोन कर दो दोस्तों को घर के बाहर बुलाया, फिर सीने में उतार दी गोली

ABOUT THE AUTHOR

...view details