लखीसराय: जिले के एक निजी अस्पताल (Private Hospital) में प्रसव के लिए भर्ती कराई गई महिला का ऑपरेशन (Operation) से प्रसव होने के बाद मौतहो गई. महिला के परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. वहीं, प्रसूता की मौत के बाद परिजनों जमकर हंगामा किया. अस्पताल में तोड़-फोड़ और मौजूद डॉक्टरों से मारपीट की और सड़क जाम कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद मामला शांत कराया.
ये भी पढ़ें- प्रसव पीड़ा के साथ 3KM पैदल चली महिला, नवजात की मौत
जानकारी के अनुसार सुरारी निवासी संजय कुमार की पत्नी सीलम देवी को प्रसव पीड़ा के बाद लखीसराय सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने महिला की हालत नाजुक बताते हुये किसी अच्छे अस्पताल ले जाने की बात कही. जिसके बाद परिजन दलालों के चक्कर में फंसकर महिला को निजी अस्पताल साईं सेवा सदन लाये. जहां महिला का ऑपरेशन से प्रसव कराया गया. प्रसव के बाद ही महिला की हालत बिगड़ने लगी. जिसके बाद महिला की मौत हो गयी.
वहीं, मृतका के पति संजय कुमार ने बताया की पत्नी को प्रसव पीड़ा होने पर सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सों ने निजी अस्पताल ले जाने की सलाह दी. इसी बीच साई सेवा सदन अस्पताल के कर्मियों के द्वारा मानसिक रूप से डाइवर्ट कर साई सेवा सदन अस्पताल में ले जाया गया है. जहां चिकित्सों ने कुल अस्सी हजार रूपये की मांग की. वहीं, पत्नी के प्रसव के बाद उसकी मौत हो गयी.
ये भी पढ़ें- सदर अस्पताल में 2 बच्चों की मौत मामले में अस्पताल के उपाधीक्षक समेत 3 डॉक्टरों के खिलाफ FIR दर्ज
घटना के संबंध में लखीसराय सदर अस्पताल के वरीय उपचिकित्सक पदाधिकारी डाॅ. विपिन कुमार का कहना है कबैया थाना के नजदीक साई सेवा सदन में गर्भवती महिला सीलम देवी का प्रसव कराया गया. जहां इमरजेंसी सुविधा नहीं थी. जिसकी वजह से महिला की मौत हुई. लखीसराय सदर अस्पताल से लेकर बाजार समिति तक एक किलोमीटर की दूरी में दर्जनो नर्सिग होम खुले हैं. सिविल सर्जन को कि जल्द जल्द से कार्रवाई करते हुए गलत तरीके से चल रहे नर्सिग होम को बंद कराएं. ताकि आगे किसी महिला की मौत इस तरह से नहीं हो.
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रजंन कुमार ने बताया कि महिला की मौत के बाद परिजनो से हंगामा किया है. जिसको लेकर एक आवेदन मिला है. दो चिकित्सकों पर कार्रवाई की जा रही है. जो भी दोषी होगें उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.