लखीसराय: हलासी प्रखंड के गांव में एक एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. आग की सूचना से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. मिली जानकारी के अनुसार जिले के हलसी प्रखंड अंतर्गत गांव के खेत में अचानक आग लग गई. करीब दस किसानों की फसल जलकर राख हो गई.
ये भी पढ़ें...पटना: किसानों पर कहर बनकर टूटी आग, फसल जलकर राख
1 एकड़ के जमीन की फसल नष्ट
ग्रामीणों ने जब गेहूं की खड़ी फसल से निकल रही आग की लपटें देखी तो शोर मचाकर लोगों को इक्ट्ठा किया. ग्रामीणों की मदद से नहर और मोटर मशीन चलाकर आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक ग्रामीणों का लाखों रुपए का नुकसान हो चुका था. जिन किसान की फसल नष्ट हुई, उसमें अनीश कुमार, वरुण कुमार, विजय सिंह शामिल हैं.
ये भी पढ़ें...बक्सर: आकाशीय बिजली गिरने से 5 बीघा धान की फसल जलकर राख
गर्म हवा और तेजी आंधी से लगी आग
किसान अनीश कुमार ने बताया कि आग लगने की वजह गर्म हवा और तेजी आंधी हो सकती है. फिलहाल आग लगने की सही वजह पता नहीं चल सकी है. इस संबंध में हलसी अंचल अधिकारी विमल कुमार ने बताया कि ये आपदा है. विस्तृत जानकारी लेने के बाद किसानों को सहायता दी जाएगी.