बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Panchayat Election 2021 : शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ लखीसराय में मतदान - लखीसराय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार

लखीसराय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार (Lakhisarai SP Sushil Kumar) ने दावा किया कि लखीसराय में मतदान (Voting in Lakhisarai) शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ है. इस दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

लखीसराय में मतदान
लखीसराय में मतदान

By

Published : Dec 8, 2021, 5:31 PM IST

पटना:बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) के दसवें चरण के तहत बुधवार को वोटिंग हुई. लखीसराय में मतदान (Voting in Lakhisarai) के दौरान प्रशासन की ओर से कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था देखने को मिली. बोगस वोटिंग को लेकर एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें: बिहार पंचायत चुनाव : मधुबनी में पचही पंचायत के 111 और 112 नंबर बूथ पर हंगामा

लखीसराय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार (Lakhisarai SP Sushil Kumar) ने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच पिपरिया प्रखंड में वोट डाले गए हैं. उन्होंने खुद बूथ संख्या 167 का जायजा लिया. पुलिस की कड़ी निगरानी में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ है.

देखें रिपोर्ट

पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर थी. पुलिस फोर्स और मोटरसाइकिल दस्ता ने हर बूथ पर कड़ी नजर रखी, जिस वजह से कहीं भी कोई गड़बड़ी नहीं हुई.

ये भी पढ़ें: Bihar Panchayat Election: लाइव वेबकास्टिंग के जरिए मतदान की हो रही है मॉनिटरिंग

एसपी ने कहा कि सभी बूथों पर कड़ी निगरानी के बीच वोटिंग हुई. कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि बोगस वोटिंग का प्रयास कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तारी किया गया है. साथ ही कुख्यात अपराधी कन्हैया सिंह को भी अरेस्ट किया गया है, वह पहले से जिला बदर घोषित था.

आपको बताएं कि इस चरण में बिहार के 34 जिलों के 53 प्रखंडों में जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, सरपंच और पंच पद के उम्मीदवारों का चुनाव हो रहा है. शाम 5 बजे तक सभी 34 जिलो में वोट डाले गए. इस बार मतदान केंद्रों में नई टेक्नोलॉजी बायोमीट्रिक का इस्तेमाल हो रहा है. इस चरण में 93725 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जबकि 2953 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित भी हुए हैं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details