बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय: दो सड़क हादसों में एक की मौत, दर्जनों लोग घायल - अनियंत्रित

एक अनियंत्रित बोलेरो ने सड़क किनारे खड़े व्यक्ति और दो बच्चों को टक्कर मार दी, जिसमें व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि बच्चे घायल हो गए. वहीं दूसरी घटना में एक पिकअप के पलटने से कई लोग घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज जारी है.

सड़क हादसे में जख्मी लोग

By

Published : May 13, 2019, 5:46 PM IST

लखीसराय: सड़क हादसे रोजाना लोगों के लिए काल बनते जा रहे हैं. सुबह से अलग-अलग सड़क हादसों में एक की मौत हो गई. वहीं दर्जनों लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जिले के हलसी थाना क्षेत्र के महरथ गांव के पास सोमवार को सड़क किनारे खड़े व्यक्ति और दो बच्चों को एक अनियंत्रित बोलेरो ने टक्कर मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही उस व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं दोनों बच्चे घायल हो गए.

सड़क हादसा

दूसरी घटना में एक डीजे से लदा पिकअप वैन अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई. पिकअप वैन में सवार दर्जनों लोग घायल हो गए हैं. जानकारी के अनुसार घटना लखीसराय जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के पास का है. सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details