बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय में 14 और 21 मार्च को होगी 17 केंद्रों पर सिपाही भर्ती की परीक्षा, तैयारी पूरी

पूरे बिहार में केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) परीक्षा को लेकर राज्य सरकार द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग किया गया. जहां डीएम संजय कुमार सिंह ने कहा कि दो दिवसीय केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर पूर्ण तैयारी कर ली है. जिले के 17 केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे के नजर में परीक्षा होगी.

Central Selection Council Recruitment Examination
Central Selection Council Recruitment Examination

By

Published : Mar 4, 2021, 7:09 PM IST

Updated : Mar 4, 2021, 7:37 PM IST

लखीसराय: जिले के कुल 17 केंद्रों पर केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) परीक्षा को लेकर आज पूरे बिहार में राज्य सरकार के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग किया गया. जिसमें जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक शामिल हुए. राज सरकार के द्वारा परीक्षा केंद्रों पर कई दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं. जिसमें मुख्य रूप से परीक्षा केंद्रों पर सावधानीबरतने, केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने, मजिस्ट्रेट दुरुस्त करने और सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करने का आदेश पारित किया गया.

यह भी पढ़ें -दरभंगा: LNMU के छात्रों ने परीक्षा विभाग में किया हंगामा

दो पाली में होगी परीक्षा
इस संबंध में डीएम संजय कुमार सिंह ने बताया कि लखीसराय जिले में दो दिवसीय केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) और बिहार पुलिस संगठन सिपाही पद पर नियुक्ति हेतु आयोजित लिखित परीक्षा होनी है. जिसमें परिक्षा कि तिथि 14 मार्च और 21 मार्च को निर्धारित किया गया है. जिसमें 14 मार्च को प्रथम पाली में 5 हजार 832 और द्वितीय पाली में 5 हजार 832 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे.

देखें वीडियो

वहीं, 21 मार्च को प्रथम पाली में 5 हाजर 825 और द्वितीय पाली में 5 हजार 825 परीक्षार्थी शामिल होंगे. जिसको लेकर स्टेटिंग दंडाधिकारी, सापेक्षिक जोनल दंडाधिकारी, समन्वयक गश्ती दल, उड़नदस्ता दल एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ प्रतिनियुक्ति सह समय कर ली गई है.

यह भी पढ़ें -मध्यमा की परीक्षा शुरू, कोरोना के चलते पिछले साल वंचित रहे छात्र भी हो रहे शमिल

परीक्षा केंद्र सीसीटीवी कैमरे से लैस
परीक्षा केंद्रोंपर गोपनीय प्रश्न पत्र जिला कोषांग के माध्यम से परीक्षा केंद्रों पर जाएगा. जिले में होने वाले सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लैस कर दिया गया है और जो परीक्षार्थी 10 मिनट लेट आएंगे. उनको परीक्षा में किसी भी हालत में बैठने नहीं दिया जाएगा. यही नहीं किसी कारण प्रश्न पत्र लीक हो जाता है, तो वह परीक्षा केंद्र पूर्णरूपेण कैंसिल हो जाएगा. परीक्षा केंद्रों पर कई सुविधा उपलब्ध कराई गई है. पारदर्शिता के साथ परीक्षा केंद्रों पर सख्ती बरती जाएगी.

Last Updated : Mar 4, 2021, 7:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details