लखीसराय: जिले के कुल 17 केंद्रों पर केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) परीक्षा को लेकर आज पूरे बिहार में राज्य सरकार के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग किया गया. जिसमें जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक शामिल हुए. राज सरकार के द्वारा परीक्षा केंद्रों पर कई दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं. जिसमें मुख्य रूप से परीक्षा केंद्रों पर सावधानीबरतने, केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने, मजिस्ट्रेट दुरुस्त करने और सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करने का आदेश पारित किया गया.
यह भी पढ़ें -दरभंगा: LNMU के छात्रों ने परीक्षा विभाग में किया हंगामा
दो पाली में होगी परीक्षा
इस संबंध में डीएम संजय कुमार सिंह ने बताया कि लखीसराय जिले में दो दिवसीय केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) और बिहार पुलिस संगठन सिपाही पद पर नियुक्ति हेतु आयोजित लिखित परीक्षा होनी है. जिसमें परिक्षा कि तिथि 14 मार्च और 21 मार्च को निर्धारित किया गया है. जिसमें 14 मार्च को प्रथम पाली में 5 हजार 832 और द्वितीय पाली में 5 हजार 832 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे.