लखीसराय: बिहार की लखीसराय रेल पुलिस (Lakhisarai Railway Police) ने बोझमा गांव के पास रेल लाइन के ट्रैक पेन्डॉल के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किये गये आरोपी का नाम श्रीराम कुमार बताया गया. उसकी निशानदेही पर चांदनी चौक वारसलीगंज से ट्रैक पेन्डॉल खरीदने के आरोपी विकास कुमार को उसकी कबाड़ दुकान से गिरफ्तार कर लिया गया. विकास की दुकान से चोरी की संपत्ति भी बरामद की गयी. पुलिस ने दोनों का गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ेंः लखीसराय में ट्रेन से कटकर युवक की मौत, शराब पीने का आदी था युवक
कबाड़ की दुकान से सामान बरामदः विकास ने बताया कि 6 दिसंबर की रात में श्रीराम कुमार ने एक साथी के साथ मोटरसाइकिल से रेलवे का लगभग डेढ़ क्विंटल लोहा दो खेप में लाया था. उसे खरीदने के बाद नवादा की एक कबाड़ दुकान में बेच दिया. रेल पुलिस ने विकास कुमार की कबाड़ दुकान से 15 पीस पेन्ड्रॉल क्लिप और 18 पीस लाइनर बरामद किया. उसे भी गिरफ्तार कर लिया (Railway iron thief arrested in Lakhisarai) गया. बाद में विकास कुमार की निशानदेही पर नवादा में छापामारी की गयी. कबाड़ दुकान का मालिक गोपाल साव मौके से फरार हो गया था. उसकी दुकान से 7 बोरी में रखा हुआ रेलवे का लोहा बरामद किया गया. बोरा में 153 पीस पेन्ड्रॉल क्लिप और 128 पीस लाइनर मिला.