लखीसराय: जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसमें एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. घायलों में 4 की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया.
लखीसराय: सड़क हादसे में 12 लोग घायल, नाजुक हालत में 4 PMCH रेफर - दुर्घटना
यह हादसा लखीसराय शेखपुरा मुख्य सड़क मार्ग पर हुआ है. गाड़ी में सवार सभी यात्री नवादा के वजीरगंज से आ रहे थे.
पीएमसीएच रेफर
बताया जा रहा है कि सड़क पर जा रहे कुत्ते को बचाने में कार ड्राइवर ने संतुलन खो दिया और यह हादसा हो गया. घटना लखीसराय-शेखपुरा मुख्य सड़क मार्ग पर हुआ है. गाड़ी में सवार सभी यात्री नवादा के वजीरगंज से आ रहे थे.
लखीसराय सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ शाहिद वसीम ने बताया कि एक दर्जन से अधिक लोग यहां भर्ती कराए गए हैं. जिनका इलाज किया जा रहा है. वहीं 4 लोग गंभीर हैं जिसे बेहतर इलाज के लिए पटना स्थित पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.