लखीसराय: जिले में परिवहन पदाधिकारी ने ट्रैफिक नियमों का पालन करवाने के लिए पुलिस पदाधिकारी को दिशा-निर्देश जारी किया है. शहर के हर चौक-चौराहे पर चेकिंग अभियान चलाकर वाहन चालकों को यातायात सुरक्षा संबंधी नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जाएगा. वहीं, लोगों से सड़क पर सुरक्षित यात्रा करने के लिए यातायात के नियमों का पालन करने को कहा गया है.
जिला परिवहन पदाधिकारी मोहम्मद सादिक जफर ने शहर में हो रही दुर्घटना को देखते हुए सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि बाइक पर बिना हेलमेट के ड्राइविंग करने, तीन या तीन से अधिक सवार होकर यात्रा करने वालों पर भी विधि अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर लोग यातायात नियमों का पालन करेंगे तो शहर में दुर्घटनाएं कम होगी. वर्तमान समय में सड़क पर सुरक्षित यात्रा करना गंभीर चुनौती बन गई है. सुरक्षित सड़क यात्रा के लिए आवश्यक है कि प्रत्येक मोटर वाहन चालक लोगों की सुरक्षा के प्रति संवेदनशील रहें. गौरतलब है कि सड़क पर वाहन चलाने वालों की संख्या निरंतर बढ़ रही है. सड़क यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए यातायात नियमों के प्रति सभी को जागरूक रहना अति आवश्यक है.