लखीसराय:कोरोना महामारी के दौरान प्राइवेट स्कूलों (private schools during corona pandemic) के शिक्षकों के लिए सरकार से मदद की अपील की गयी थी लेकिन नहीं मिली. प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन (Private School and Children Welfare Association) के राष्ट्रीय अध्यक्ष इस्माइल अहमद ने कोविड-19 से अब तक शिक्षकों की समस्या पर खास बातचीत की. उन्होंने बातचीत के दौरान कहा कि कोविड-19 (COVID-19) के समय शिक्षकों को काफी दिक्कतें हुईं. उनकी स्थिति काफी दयनीय रही है.
ये भी पढ़ें: लखीसराय में नगर परिषद की मनमानी के खिलाफ सफाई मजदूरों की हड़ताल, शहर में लगा कचरे का अंबार
यह बेहद अफसोस की बात है कि सरकार ने हर क्षेत्र में कुछ ना कुछ बिहार के लोगों के लिए पैकेज (package for Bihar people) दिया लेकिन प्राइवेट शिक्षकों को नहीं मिली. अगर यह पैकेज सरकार द्वारा मिलती तो प्राइवेट स्कूलों के शिक्षकों की आर्थिक स्थिति (Financial condition of private school teachers) के साथ साथ विधि व्यवस्था में भी सुधार होता है. इस समस्या को लेकर न तो राज्य सरकार और ना ही केंद्र सरकार ने शिक्षकों के प्रति सद्भावना व्यक्त की है. राज्य में बड़ी तादाद में कई प्राइवेट स्कूल निजी भवनों में चल रही थीं. स्कूल बंद होने के कारण शिक्षकों काफी परेशानी हुई.