बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले गिरिराज- महाराष्ट्र में नहीं है दूसरा कोई विकल्प, बनेगी BJP सरकार

महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर बीजेपी के कद्दावर नेता गिरिराज सिंह ने साफ कर दिया है कि वहां देर से ही सही लेकिन बीजेपी की सरकार ही बनेगी.

बोले गिरिराज-

By

Published : Nov 2, 2019, 7:57 PM IST

लखीसराय:महाराष्ट्र में सीएम पद के लिए चल रही आपाधापी के बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि वहां बीजेपी की सरकार ही बनेगी. बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह ने साफ तौर पर कहा कि महाराष्ट्र में बीजेपी के सिवाय कोई दूसरा विकल्प नहीं है. वहां, जो जनमत मिला है वो बीजेपी को मिला है.

केंद्रीय मंत्री ने जिले में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित करते हुए कहा कि जब शरद पावर ने कह दिया है कि वो विपक्ष में बैठेंगे, तो इससे साफ हो गया है कि महाराष्ट्र में देर से ही सही, बीजेपी की सरकार ही आएगी. ये अटल सत्य है.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

विभाग संबंधित दी जानकारी
केंद्रीय मत्‍स्‍य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री गिरिराज सिंह ने लखीसराय में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर अपने विभाग संबंधित कई जानकारियां भी दी. उन्होंने बताया कि आगे आने वाले समय में फिशरी में 30 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि जब से मत्स्य पालन विभाग संभाला है, मैंने 3 हजार करोड़ रुपये पास किये हैं.

  • केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार में मत्स्य पालन को लेकर कहा कि बिहार सरकार जो भी स्कीम बनाएगी, उसके लिए मैं उनके साथ खड़ा रहूंगा.
  • उन्होंने कहा कि देश में गायों से प्राप्त होने वाले दूध के अलावा गोबर और गौमूत्र से किसानों को सलाना 3 से 5 लाख रुपये की इनकम होगी.
  • गिरिराज सिंह ने कहा कि आगे आने वाले समय में 50 रुपये किलो गोबर बिकेगा. बहुत से लोगों को मेरी बातें मजाक लग रही होंगी. लेकिन इसके लिए अनुसंधान केंद्र खोले जा रहे हैं.
  • गिरिराज सिंह ने कहा कि मेरे लिए चिंता का सबब दूध न देने वाले पशु हैं, इसके लिए कदम उठाए जा रहे हैं. हम उनके गोबर का प्रयोग करेंगे.
  • आने वाले समय में गोबर का महत्व और उसकी कीमतों पर लोगों को मजाक नहीं लगेगा. बल्कि आश्चर्य होगा की केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने क्या बोला था.
  • उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर ही है और दूसरी ओर चोर चोरी के खिलाफ आवाज उठा रहा है, जिसे जनता समझती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details