लखीसरायः जिले के नव पदस्थापित एसपी सुशील कुमार कुर्सी संभालते ही एक्शन मोड में आ गए हैं. सोमवार को उन्होंने अन्य पुलिसकर्मी के साथ मिलकर किऊल नदी में बालू उत्खनन कर रहे माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की. पुलिस बल ने माफियाओं को खदेड़ कर दर्जनों वाहनों को जब्त कर लिया.
SP सुशील कुमार की कार्रवाई से बालू माफियाओं में खलबली, कई वाहन जब्त
एसपी ने कहा कि लखीसराय का मुख्य फोकस बालू माफियाओं पर नकेल कसना है. इसके लिए जिले में अवैध बालू खनन के खिलाफ पूर्व के एसपी द्वारा चलाए जा रहे अभियान को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए थानाध्यक्षों को हिदायत दी.
साथ ही नए एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को लंबित कांडों के अनुसंधान, अपराध नियंत्रण, अपराधियों की गिरफ्तारी, कुर्की का तमिला आदि के बारे में कई दिशा-निर्देश दिये. साथ ही कार्य करने के तरीके भी बताए. एसपी ने प्रेस वार्ता कर कहा कि लखीसराय का मुख्य फोकस बालू माफियाओं पर नकेल कसना है. इसके लिए जिले में अवैध बालू खनन के खिलाफ पूर्व के एसपी द्वारा चलाए जा रहे अभियान को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए थानाध्यक्षों को हिदायत दी.
एसपी बालू उत्खनन पर लगाएंगे रोक
लखीसराय में नव पदस्थापित एसपी सुशील कुमार ने जिले के सभी पुलिस बल और अन्य पदाधिकारियों की संख्या, थानों में वाहनों की स्थिति से लेकर कई अन्य जानकारी प्राप्त की. सभी थानाध्यक्षों को किऊल नदी स्थित बालू उत्खनन करने वाले जगहों को चिन्हित कर बैरीकेडिंग लगाने का आदेश दिया. बता दें कि बालू माफियाओं का नदी किनारे सभी थानाध्यक्षों की मिलीभगत से अवैध उत्खनन जारी है और अब नए एसपी इस बालू खनन पर रोक की कोशिश में जुटे हैं.