बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जब हॉस्पिटल में सांप देख बेड छोड़कर भागे मरीज - police

एक्सरे रूम में सांप मिलने की खबर ने शुक्रवार को पूरे अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया. उस वक्त एक महिला के एक्सरे की तैयारी चल रही थी.

सांप

By

Published : May 18, 2019, 3:02 PM IST

लखीसरायः जिला अस्पताल में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब डार्क रूम से एक विषधारी सांप को निकलते हुए देखा. एक्सरे रूम से सांप मिलने के बाद मरीज और हॉस्पिटल प्रशासन सकते में आ गए. काफी देर की जद्दोजहद के बाद सांप को पकड़ कर मार दिया गया.

लखीसराय सदर अस्पताल के एक्सरे रूम में सांप मिलने की खबर ने शुक्रवार को पूरे अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया. बताया जा रहा है कि एक्सरे घर में जब एक महिला के एक्सरे की तैयारी चल रही थी उस वक्त स्टाफ के एक व्यक्ति की गेहूंमन सांप पर नजर पड़ी. सांप को देखते ही अस्पताल में लोग इधर उधर भागने लगे.

हॉस्पिटल में विषधारी सांप

जब बेड छोड़कर भागे मरीज
अस्पताल में सांप आने की सूचना जब वार्डों के मरीजों तक पहुंची तो वे बेड छोड़कर ही भागने लगे. इस दौरान सांप भी इधर-उधर पूरे अस्पताल में भागने लगा. देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ जमा होने लगी.

सांप निकलने से हड़कंप

4 घंटे बाद काबू में आया सांप
लगभग 1 घंटे तक सांप इधर-उधर लुकाछिपी करते रहा. उसके बाद आनन-फानन में सदर अस्पताल प्रबंधन तक सूचना पहुंचने के बाद सांप को पकड़ने की कवायद शुरू हो गई. इस दौरान एक्सरे रुम दोपहर तक बंद रहा. तकरीबन 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोपहर को सांप को मारा गया. गनीमत यह रही कि इससे मरीज और स्टाफ को कोई नुकसान नहीं हुआ.

अस्पताल की साफ-सफाई पर सवाल
अस्पताल प्रबंधक नंद किशोर भारती ने बताया कि सदर अस्पताल के बाहरी इलाके में बड़ी-बड़ी घास उग आई है. साथ ही गंदगी भी फैली रहती है. वहीं, अस्पताल उपाधीक्षक ने भी कहा कि अस्पताल के बाहरी इलाके साफ-सुथरे न रहने के कारण सांप निकला है. इसके लिए कई बार विभाग से साफ सफाई और ईट सोलिंग करने के लिए अधिकारियों को पत्र भी लिखा गया है, लेकिन कोई संज्ञान नहीं लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details