बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सावन के अंतिम सोमवारी पर इंद्र दमनेश्वर महादेव मंदिर में लाखों शिव भक्तों का उमड़ा जन सैलाब - बिहार के देवघर

मंदिर प्रांगण में शिव भक्तों के जनसैलाब और हर हर महादेव, ओम नमः शिवाय, बोल बम के जयघोष की नारा से पूरा वातावरण शिवमय हो चुका है. दर्जनों विद्वान ब्राह्मणों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मंदिर के गर्भ गृह में शिव भक्तों को पूजा करवाई जा रही है.

अंतिम सोमवारी पर भक्तों का उमड़ा जन सैलाब

By

Published : Aug 12, 2019, 1:52 PM IST

Updated : Aug 12, 2019, 3:01 PM IST

लखीसराय :बिहार के देवघर के नाम से प्रसिद्ध इंद्र दमनेश्वर महादेव मंदिर अशोक धाम में सावन माह के चौथे और अंतिम सोमवारी पर शिव भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. इंद्र दमनेश्वर महादेव मंदिर अशोक धाम में अहले सुबह से ही लाखों भक्त विशाल शिवलिंग पर जलाभिषेक कर रहे हैं.

मंदिर प्रांगण में शिव भक्तों का सैलाब


बोल बम के जयघोष से शिवमय हुआ वातावरण
मंदिर प्रांगण में शिव भक्तों के सैलाब, हर हर महादेव, ओम नमः शिवाय और बोल बम के जयघोष के नारे से पूरा वातावरण शिवमय हो चुका है. वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मंदिर के गर्भ गृह में शिव भक्तों को पूजा करवाई जा रही है.

सुरक्षा के हैं पुख्ता इंतजाम
मंदिर के अंदर पहुंचने वाला हर शिव भक्त शिवालिंग स्पर्श करना चाहता है. हालांकि शिवलिंग को जाली नुमा घेरा बनाकर उसे सुरक्षित कर दिया गया है. लेकिन पुलिस की व्यापक सुरक्षा व्यवस्था और अत्यधिक भीड़ रहने के कारण जल्दी-जल्दी भक्तों के जलाभिषेक करने के बाद दूसरे दरवाजे से भक्तों को निकाला जा रहा है. किसी तरह की कोई गड़बड़ी ना हो, कोई अफरा-तफरी का माहौल ना हो, इन तमाम बिंदुओं पर मंदिर ट्रस्ट की ओर से सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से भी ध्यान रखा जा रहा है.

लाखों भक्त कर रहे हैं बाबा का जलाभिषेक


अबतक लाखों भक्तों ने किया जलाभिषेक
अशोक धाम ट्रस्टी के अनुसार अहले सुबह 3 बजे से ही भक्त विशाल शिवलिंग पर जलाभिषेक करने आ रहे हैं. शिव भक्तों की लंबी लाइन लगी है और शिव भक्तों का आना-जाना जारी है.

सुरक्षा के हैं पुख्ता इंतजाम


क्या कहते हैं भक्त
शिवभक्त रंजन कुमार ने कहा कि अशोक धाम में सावन माह के चौथे और अंतिम सोमवारी के अवसर पर जिला प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की है. जिसके लिए वो बधाई के पात्र हैं. बिल्कुल सलीके से शिवभक्त मंदिर के गर्भ में पहुंचकर पूजा अर्चना कर पा रहे हैं. यहां पूजा करने से आत्म संतुष्टि मिलती है. उन्होंने कहा कि मैं लगातार 14 वर्षों से प्रत्येक सोमवार को अशोक धाम के शिवलिंग पर जलाभिषेक करने आता हूं. यहां आने वाले सभी शिव भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है.

इंद्र दमनेश्वर महादेव मंदिर

बच्चों का ख्याल रखने के लिए है विशेष व्यवस्था
वहीं, इंद्र धनेश्वर महादेव मंदिर अशोक धाम ट्रस्ट के उपाध्यक्ष एसडीएम मुरली प्रसाद सिंह ने बताया कि अशोक धाम में सावन माह के चौथे और अंतिम सोमवारी के अवसर पर आज सुबह 3:00 बजे से ही शिव भक्तों का रेला चल पड़ा है. वहीं मंदिर अशोक धाम ट्रस्ट के सचिव डॉ श्याम सुंदर प्रसाद सिंह ने कहा कि पूजा अर्चना करने वाले सभी शिव भक्तों के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है. शिव भक्तों के साथ ही विकलांग और बच्चों का खास ख्याल रखने के लिए विशेष तौर पर व्यवस्था की गई है.

इंद्र दमनेश्वर महादेव मंदिर में लाखों शिव भक्तों का उमड़ा जन सैलाब

भक्तों की सभी मनोकामना होती है पूरी
इंद्रदमनेश्वर महादेव मंदिर अशोक धाम की महिमा अपरंपार है. सबसे बड़ी बात यहां यह देखी जा रही है कि देर रात से ही पूजा अर्चना करने वाले शिव भक्तों की लंबी लाइन लगी हुई है. पुलिस की व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के बीच शिव भक्त पूजा-अर्चना के लिए धीरे-धीरे लाइन से बढ़कर मंदिर के गर्भ में पहुंच रहे हैं और महाकाल को जल अर्पण कर दूसरे दरवाजे से निकल रहे हैं.

Last Updated : Aug 12, 2019, 3:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details