बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय: STF की ओर से चलाया गया सर्च ऑपरेशन, इलाके से 2 शख्स हुए हैं लापता - नक्सल एसपी

लखीसराय इलाके के जंगलों में एसटीएफ की ओर से सर्च ऑपरेशन चलाया गया. एसपी अभियान ने बताया कि इलाके से 2 लोगों के लापता होने की खबर सामने आयी थी. जिसके बाद जांच की जा रही है.

Search operation
सर्च ऑपरेशन

By

Published : Sep 1, 2020, 6:19 PM IST

लखीसराय: जिले के कजरा नक्सल प्रभावित क्षेत्र के दर्जनों पहाड़ी गांव में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. यह ऑपरेशन लखीसराय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार के निर्देश पर नक्सल एसपी अभियान अमृतेश कुमार के नेतृत्व में कमांडेड धर्मेंद्र कुमार के दिशा निर्देश पर नक्सल प्रभावित जंगलों में चलाया गया. उन्होंने बताया कि यह अभियान गायघाट, घोघर घाटी, सिमरातरी, हनुमान थान, बरमसिया सहित भीम बांध के इलाके में चलाया गया.

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सर्च अभियान
सर्च ऑपरेशन के दौरान एक शव बरामद हुआ. जानकारी के अनुसार लखीसराय में पहले से पिछले आठ दिनों से दो लोग लापता हैं. एक तो डीएम कार्यालय से अनिल दूसरा सिंह ऋषि धाम से पुजारी नीरज हैं. जिसकी अभी तक कोई खबर नहीं मिली और न ही परिजनों को उनकी सूचना मिली है. कजरा और लखीसराय की पुलिस लगातार सीआरपीएफ के 131 बटालियन और कोबरा के जवानों के अलाबे बिहार पुलिस साथ मिलकर जंगलो में लगातार छापेमारी कर रही है.

जांच में जुटी पुलिस
वहीं, इस दौरान अज्ञात शव बरामद होने पर शक के आधार पर नीरज का शव बताया गया है. लेकिन पुलिस और परिजन फिलहाल सस्पेंस में हैं. अब डीएनए टेस्ट के बाद ही यह निर्णय हो पाएगा कि यह शव किसका है. फिलहाल इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है. लखीसराय एसपी अभियान का कहना है अज्ञात शव मिला है जिसकी पहचान नहीं हो सकी है. लेकिन विशेष छापेमारी चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details