लखीसराय: बिहार के लखीसराय में पुलिस ने हार्डकोर नक्सली योगेन्द्र कोड़ा को पीरी बाजार थाना क्षेत्र के लठिया कोड़ासी से गिरफ्तार किया है. योगेन्द्र पर दोहरे हत्याकांड और पुलिस मुठभेड़ समेत तीन मामले दर्ज हैं. ये मामले चानन और पीरी बाजार थाने में दर्ज हैं. लखीसराय नक्सल एएसपी अभियान मोतीलाल के नेतृत्व एसएसबी, एसटीएफ एवं जिला पुलिस बल द्वारा चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तार किया गया.
इसे भी पढ़ेंः Lakhisarai News: 4 साल से फरार नक्सली फागू कोड़ा गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने की थी योजना
"नक्सलियों के विरुद्ध लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम मे योगेन्द्र कोड़ा को गिरफ्तार किया गया. इसकी तलाश पुलिस को लंबे समय से थी. लगातार पुलिस की कार्रवाई से नक्सली बैकफुट पर है"- पंकज कुमार, पुलिस अधीक्षक, लखीसराय
दोहरे हत्याकांड का आरोपीः लखीसराय पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार ने बताया कि नक्सली योगेन्द्र कोड़ा की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है. योगेन्द्र कोड़ा वर्ष 2019 में पीरी बाजार के माधुरी कोल इलाके में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में शामिल था. मुठभेड़ की घटना में पुलिस को कई नक्सली समान भी बरामद हुआ था. इसके अलावा वर्ष 2019 में चानन थाना क्षेत्र के मननपुर बस्ती में दिनदहाड़े एके 47 से देकर दो लोगों की हत्या का भी आरोपी है.
पुलिस मुठभेड़ में भाग निकला थाः एसपी ने बताया कि अक्टूबर 2019 में पीरी बाजार के इलाकों में पुलिस के साथ घंटों मुठभेड़ कर अंधेरे का लाभ उठाकर नक्सली भागने में सफल रहा था. इसकी तलाश पुलिस लगातार कर रही थी. योगेंद्र कोड़ा को नक्सली अरविंद यादव, रावण कोड़ा एवं सुरेश कोड़ा का नजदीकी सहयोगी बताया जा रहा है. सर्च अभियान के तहत पुलिस ने कई नक्सली दस्तावेज और एके 47, एसएलआर और एसएलआर के कुल 162 कारतूस बरामद किया गया है.