लखीसराय: जिले के अनुमंडल कार्यालय में बड़े घोटाले का आरोप लगाया जा रहा है. दरअसल, जन वितरण प्रणाली के तहत जिलेभर के सभी पंचायतों में रिक्त डीलरों की बहाली निकाली गई थी. जिसमें लखीसराय के सभी पंचायतों से हजारों अभ्यर्थियों ने अपना आवेदन दिया था. जिसमें लखीसराय प्रखंड, रामगढ़ और हलसी प्रखंड के कुछ अभ्यर्थियों ने अनुमंडल कार्यालय के कई कर्मचारियों सहित अनुमंडल पदाधिकारी पर गड़बड़ी के साथ-साथ मनमानी करने का भी आरोप लगाया है.
अभ्यर्थियों ने जन वितरण प्रणाली के तहत डीलर की बहाली के दौरान करोड़ों रुपए की हेराफेरी और घोटाला किए जाने की बात कही है. लखीसराय प्रखंड के कुछ अभ्यर्थियों ने इसको लेकर अनुमंडल कार्यालय में न्याय की गुहार भी लगाई है. उन्होंने जांच की मांग की है. साथ ही मांग पूरी नहीं किए जाने पर कोर्ट जाने की बात कही है.
अधिकारियों ने की थी रिश्वत की मांग
कार्यालय में मौजूद अभ्यर्थी गौतम कुमार ने कहा कि डीलर की बहाली में बिहार गजट के नियमावली के अनुसार सारे कागजातों में उनका स्थान दूसरा है. इसके बावजूद अनुमंडल पदाधिकारी ने उनसे रिश्वत की मांग की. 3 लाख रुपये नहीं दे पाने के कारण चौथे-पांचवें नंबर के लोगों को नियुक्त पत्र दे दिया गया.