बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हावड़ा-मोकामा पैसेंजर ट्रेन में छापेमारी, शराब के साथ एक नाबालिग लड़की सहित तीन महिला गिरफ्तार - liquor Smuggling

जमुई जीआरपी ने मननपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी हावड़ा-मोकामा पैसेंजर ट्रेन से 20 पीस शराब की बोतल के साथ तीन महिला तस्करों को गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर...

हावड़ा-मोकामा पैसेंजर ट्रेन में छापेमारी
हावड़ा-मोकामा पैसेंजर ट्रेन में छापेमारी

By

Published : Oct 23, 2022, 9:45 PM IST

लखीसरायः बिहार में त्योहारों को लेकर शराब तस्करी (liquor Smuggling) बढ गई है. शराब की तस्करी करने के लिए धंधेबाज अलग-अलग रास्ते अपना रहे हैं. बढ़ती शराब की तस्करी को देखते हुए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. इसी दौरान रविवार को जीआरपी ने पैसेंजर ट्रेन से शराब के साथ एक नाबालिग लड़की सहित तीन महिला तस्करों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई लखीसराय जिले के किऊल-झाझा रेलखंड के बीच मननपुर रेलवे स्टेशन(Mananpur Railway Station) पर खड़ी हावड़ा-मोकामा पैसेंजर ट्रेन में की गई. जमुई जीआरपी सब इस्पेक्टर अशोक कुमार साह ने इसकी जानकारी दी. बताया कि तीनों महिला तस्करों से पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ेंःबेगूसराय में किसान की गला काटकर हत्या, सोये अवस्था में दिया घटना को अंजाम

सभी महिला तस्कर लखीसराय की हैःजमुई जीआरपी सब इस्पेक्टर अशोक कुमार साह ने बताया कि गिरफ्तार महिला तस्करों में गीता देवी पति भोला पासवान, ग्राम मैधानी, जिला लखीसरीय, फुलवा देवी पति कैशाल चौधरी, साकिन हलसी, जिला लखीसराय व एक नाबालिग लड़की को हिरासत में लिया गया है. जिसके पास से एक बेग दो थैला से 20 पीस शराब की बोतल बरामद मिली है. सभी से पूछताछ की जा रही है.

20 पीस शराब की बोतल बरामदः जमुई जीआरपी सब इस्पेक्टर अशोक कुमार साह ने बताया कि मननपुर रेलवे स्टेशन पर शराब धंधेबाजों के खिलाफ जांच अभियान चलाया जा रहा था. हर दिन की तरह झारखंड से आने वाली सभी ट्रेन की बोगी की तलाशी ली जाती है. गुप्त सूचना के आधार पर हावड़ा से आने वाली मोकामा-हावड़ा-मोकमा पैसेंजर ट्रेन के एस-3 की बोगी से दो थैला से 20 पीस शराब की बोतल बरामद की गई. मामले में तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है.

'' गुप्त सूचना के आधार पर छाफेमारी अभियान चलाया गया. जिसमें शराब के साथ महिला तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. सभी को जीआरपी थाना किऊल ले जाया जा रहा है.''अशोक कुमार साह, सब इस्पेक्टर, जीआरपी, जमुई

ABOUT THE AUTHOR

...view details