बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसरायः रूटीन छापेमारी के दौरान पुलिस के हाथ नहीं लगा कोई आपत्तिजनक सामान - जेल

राज्य सरकार की रूटीन छापेमारी के दौरान आज रविवार को लखीसराय जेल में एसपी सुशील कुमार द्वारा सघन छापेमारी की गई. लेकिन छापेमारी में पुलिस के हाथ कोई आपत्तिजनक सामान नहीं लगा.

लखीसराय मंडल कारा

By

Published : Jul 21, 2019, 4:03 PM IST

लखीसरायःलखीसराय मंडल कारा में पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार के नेतृत्व में राज्य स्तरीय अभियान के तहत छापेमारी की गई. मंडल कारा में छापेमारी के दौरान बड़ी संख्या में कई थानों के पुलिस बल जिसमें लखीसराय सदर एसडीओ मुरली प्रसाद सिंह और डीएसपी मनीष कुमार वहां मौजूद थें. इस सघन छापेमारी के दौरान जेल में बंद कैदियों में हड़कंप मच गया.

लखीसराय मंडल कारा

छापामारी में कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ

लखीसराय एसपी सुशील कुमार ने कहा कि राज्य स्तरीय अभियान के तहत यह छापेमारी की गई. छापामारी के दौरान किसी तरह का कोई आपत्तिजनक सामान नहीं बरामद हुआ. अंदर सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा है.

छापेमारी केवल खानापूर्ति के लिए

कैदियों से मिलने वाले परिजनों को घंटों इंतजार भी करना पड़ा. ऐसा बोला जा रहा है कि लखीसराय मंडल कारा में पुलिस प्रशासन द्वारा छापेमारी केवल खानापूर्ति के लिए की गई. अगर सही से छापेमारी होती तो कई आपत्तिजनक सामान बरामद हो सकते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details